WTC Final: फाइनल में कगिसो रबाडा के पास बुमराह को पीछे छोड़ने का मौका, बस चाहिए होंगे इतने विकेट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

WTC Final: 11 जून 2025 से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 का फाइनल मुकाबला शुरू होगा। दोनों टीमें ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगी। साउथ अफ्रीका के पास दो दशकों बाद अपनी पहली ICC ट्रॉफी जीतने का सुनहरा अवसर है, क्योंकि यह उनकी पहली WTC फाइनल है। WTC 2023-25 चक्र में साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 में से 8 मैच जीते और 69.44% अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल किया। फाइनल की तैयारियों को मजबूत करने के लिए साउथ अफ्रीका की टीम वर्तमान में अरुंडेल में जिम्बाब्वे के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही है।
 
कगिसो रबाडा के लिए बड़ा मौका
 
वहीं, मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार WTC खिताब पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी। जून 2023 में ओवल में खेले गए पिछले फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब जीता था। कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में कंगारू टीम इस बार भी खिताब बचाने के लिए तैयार है। इस फाइनल में बल्ले और गेंद के बीच रोमांचक जंग की उम्मीद है, खासकर दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों के बीच। साउथ अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के पास इस मैच में इतिहास रचने का मौका है। उनकी कोशिश होगी कि वे अपनी धारदार गेंदबाजी से न केवल टीम को खिताब दिलाएं, बल्कि व्यक्तिगत रिकॉर्ड भी बनाएं।
रबाडा अगर इस फाइनल में 6 विकेट ले लेते हैं, तो वे WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ देंगे। रबाडा वर्तमान में 33 टेस्ट में 151 विकेट के साथ छठे स्थान पर हैं, जबकि बुमराह के नाम 35 टेस्ट में 156 विकेट हैं। 6 विकेट लेते ही रबाडा बुमराह से आगे निकल जाएंगे।
 
WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
 
  1. नाथन लियोन - 210 विकेट
  2. पैट कमिंस - 200 विकेट
  3. रविचंद्रन अश्विन - 195 विकेट
  4. मिचेल स्टार्क - 171 विकेट
  5. जसप्रीत बुमराह - 156 विकेट
  6. कगिसो रबाडा - 151 विकेट
दोनों टीमों का स्क्वॉड
 
  • साउथ अफ्रीका: टोनी डी ज़ोरज़ी, रयान रिकेल्टन, एडन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, वियान मुल्डर, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी।

 

  • ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमैन।
यह फाइनल क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक रोमांचक और ऐतिहासिक मुकाबला होने का वादा करता है।
 

संबंधित समाचार