बदायूं : वाइब्रेटर मशीन में आया करंट, कन्नौज के युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शनिवार को उझानी रेलवे स्टेशन के पास बन रहे अंडरपास में हुआ हादसा

उझानी, अमृत विचार। उझानी में रेलवे स्टेशन के पास बन रहे अंडरपास में काम करते समय वाइब्रेटर मशीन में करंटर आने से कन्नौज निवासी मजदूर झुलस गया। उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

कस्बा उझानी में रेलवे स्टेशन के पास अंडरपास निर्माण का काम चल रहा है। शनिवार को जिला कन्नौज के थाना सगरवा क्षेत्र के गांव दिलदारपुर निवासी पंकज (30) वाइब्रेटर मशीन चल रहे थे। उनके साथी अन्य काम में व्यस्त था। वाइब्रेटर मशीन में अचानक करंट आ गया। पंकज को करंट से झटका लगा और वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गए। साथी मजदूर उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जहां के स्टाफ की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसकी रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बदायूं : फसल की रखवाली कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या

संबंधित समाचार