लखीमपुर खीरी : नई बस्ती खकरा में चोरों ने फिर बोला धावा, चुरा ले गए जेवर

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

24 घंटे के भीतर मोहल्ले में चोरी की दूसरी बड़ी वारदात

मैगलगंज, अमृत विचार। मैगलगंज कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती में दो सगे भाईयों समेत तीन घरों में हुई चोरी की वारदात को 24 घंटे भी नहीं बीत पाए थे कि चोरों ने एक बार फिर धावा बोल दिया। शनिवार की रात एक घर में घुसे चोर करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवर चोरी कर ले गए। 24 घंटे के भीतर एक ही मोहल्ले में दूसरी बड़ी वारदात होने से पुलिस व्यवस्था की पोल खुलकर सामने आ गई है।

मोहल्ला नई बस्ती खकरा निवासी सोनू पुत्र मुमताज ने बताया कि बकरीद होने के कारण सकी पत्नी ने सारे जेवर पहन लिए थे। शाम को सभी जेवर उतार कर पत्नी से सेफ में रख दिए थे। रात में किसी समय चोर घर में घुस आए और सेफ तोड़कर उसमें रखी एक जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी पायल, सोने की अंगूठी समेत करीब डेढ लाख रुपये के जेवर चोरी कर ले गए। रात करीब एक बजे आहट मिलने पर उनकी आंख खुल गई। उसके जागते ही चोर मौके से भाग निकले। उन्होंने रात में ही घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया है, लेकिन तहरीर देने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। बता दें कि गुरुवार की रात चोरों ने इसी मोहल्ले के दो सगे भाइयों समेत तीन घरों को निशाना बनाते हुए 90 हजार की नगदी व छह लाख से अधिक के जेवर चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने तीनों घटनास्थलों का मौका मुआयना तो किया, लेकिन किसी भी घटना को दर्ज नहीं की है। पुलिस की लापरवाही के कारण सक्रिय चोरों ने एक हफ्ते के भीतर पांचवी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है। अभी तक पुलिस किसी भी चोरी और लूट की घटना का खुलासा नहीं कर सके है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : गैस सिलिंडर से भड़की आग से घर जला, लाखों का नुकसान

संबंधित समाचार