शाहजहांपुर: गोद भराई के एक दिन पहले युवती प्रेमी संग हुई फरार
युवती के परिजनों व प्रेमी के परिजनों के बीच पूरे दिन चली पंचायत
खुटार, अमृत विचार। क्षेत्र के एक गांव की युवती पड़ोस के एक गांव में बने स्कूल में प्राइवेट टीचर के पद पर तैनात थी। जबकि उसी स्कूल में क्षेत्र के एक दूसरे गांव का युवक भी प्राइवेट टीचर के पद पर तैनात था। दोनों में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उधर युवती के परिजनों ने उसकी शादी जनपद खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र में तय कर दी थी। जिसकी गोद भराई शनिवार को होनी थी कि युवती शुक्रवार को ही प्रेमी टीचर को अपने गांव बुला लिया और घर से चुपके से उसके साथ फरार हो गई।
युवती के घर में मौजूद न होने पर परिजनों ने उसकी इधर-उधर खोजबीन शुरू की। जिस पर पता चला कि पड़ोस के ही गांव में रहने वाला एक टीचर जोकि युवती के साथ ही पढाता था वह लेकर गया है। जिस पर युवती के परिजन उक्त टीचर के घर पहुंचे और दोनों के परिजनों में बैठकर पूरे दिन पंचायत चलती रही। युवती के परिजनों ने युवती को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन युवती अपने परिजनों के साथ घर जाने को राजी नहीं हुई और प्रेमी के साथ ही शादी करने की जिद पर अड़ी रही। जिस पर युवती के परिजन युवती को उसके प्रेमी के घर ही छोड़कर वापस घर चले गए। उधर प्रेम प्रसंग के चलते गांव व क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं होती रही। बताते चलें कि युवक व युवती एक ही बिरादरी के होने के कारण किसी ने भी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की जरूरत नहीं समझी।
किसी के द्वारा कोई सूचना नही दी गई है, अगर तहरीर मिलती है, तो मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। -आर के रावत, इंस्पेक्टर खुटार
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: महिला के सिर पर ईंट मारकर होमगार्ड ने ली जान
