शाहजहांपुर: महिला के सिर पर ईंट मारकर होमगार्ड ने ली जान

पति की मौत के बाद महिला के घर होमगार्ड का आना-जाना शुरू हो गया था

शाहजहांपुर: महिला के सिर पर ईंट मारकर होमगार्ड ने ली जान

शाहजहांपुर, अमृत विचार: बंडा क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की होमगार्ड ने शुक्रवार रात सिर पर ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी। सूचना पर एसपी राजेश द्विवेदी ने भी घटना स्थल का मुआयना कर थाना पुलिस को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। वहीं पुलिस ने आरोपी होमगार्ड को हिरासत में लिया है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना बंडा के गांव भानपुर निगुआ निवासी किरन देवी (35) के पति राजेश गौतम की 12 वर्ष पहले बीमारी की वजह से मृत्यु हो गई थी। पति की मौत के कुछ समय बाद किरन की नजदीकी पड़ोस के गांव पड़रिया दलेलपुर निवासी होमगार्ड पुष्पेंद्र कुमार से हो गई, उसका किरन के घर आना जाना बढ़ गया। कुछ दिन से दोनों के बीच किसी न किसी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा हो रहा था। शुक्रवार रात करीब 11 बजे पुष्पेंद्र किरन के घर पहुंचा, जहां दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद दोनों एक साथ घर से बाहर चल लिए। जैसे ही दोनों भानपुर निगुआ व पड़रिया दलेलपुर गांव के बीच अशोक के खाली पड़े प्लॉट के पास पहुंचे, तभी दोनों के बीच फिर झगड़ा होने लगा। इस बीच पुष्पेंद्र ने किरन के सिर पर ईंट मार दी, जिससे  उसकी मौके पर ही मौत हो गई। किरन की छोटी बेटी ने यूपी-112 पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद बंडा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी कर  शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: फंदे पर लटक कर युवक ने दी जान

ताजा समाचार

नोएडा हादसा : करंट लगने से झुलसा बच्चा, काटने पड़े हाथ, एसडीओ, जेई समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लखनऊ में निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश पर चार्जशीट : दो संगीन आरोप में यूपी सरकार ने की कार्रवाई
एक्शन सीन के दौरान स्टंट मास्टर राजू की मौत, तमिल फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा 
Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला पृथ्वी पर सुरक्षित लौटे, परिवार खुशी में खुशी की लहर
मशहूर अभिनेता-फिल्मकार धीरज कुमार का निधन,  सांस लेने में सम्बंधी बीमारी से थे पीड़ित 
Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष से धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ल, कैलिफोर्निया के समंदर में उतरा ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट