कानपुर अग्निकांड : गुमटी बाजार में बंद टाकीज में आग, बाल-बाल बची बाजार
जयहिंद टाकीज की छत पर कबाड़ में भड़के शोले,बाजार में अफरातफरी, फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
Kanpur fire incident news: गुमटी नंबर पांच स्थित रेलवे क्रासिंग के पास जयहिंद टाकीज के छत पर पड़े कबाड़ में भीषण आग लगी जिससे बाजार में अफरातफरी मच गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग को आगे बढ़ने से रोका और बाजार को पूरी तरह सुरक्षित कर दिया।
रविवार को अपराह्न 3.30 बजे गुमटी नंबर पांच में रेलवे क्रासिंग के पास जयहिंद टाकीज के ऊपरी हिस्से में आग लगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से कबाड़ में आग लगी। घटना के समय गुमटी बाजार सज रही थी और ग्राहकों के आने का सिलसिला शुरु हो गया था। बाजार के ऊपर धुआं उठते देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। क्षेत्रीय लोगों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। फजलगंज फायर स्टेशन से मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा की अगुवाई में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी का कहना है कि आग को आगे बढ़ने से रोक दिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई।
यह भी पढ़ें :- गोविंदनगर में कांग्रेसियों ने कटोरा लेकर मांगी भीख : 30% बिजली मूल्यवृद्धि प्रस्ताव के विरुद्ध कांग्रेस का भीख मांगो सत्याग्रह
