प्रयागराज में 16 लेखपालों का निलंबन होगा वापस

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

डीएम से लेखपाल संघ की हुई वार्ता के बाद आंदोलन हुआ स्थगित 

प्रयागराज : आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही मिलने पर निलंबित किए गए 16 लेखपाल काम पर लौटेंगे। छह जून को हुए निलंबन पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ और लेखपाल संघ के पदाधिकारियों के बीच आज हुई वार्ता में यह सहमति बनी है। डीएम रवीन्द्र कुमार मांदड के साथ वार्ता के दौरान कलेक्टेट में लेखपाल संघ ने अपनी समस्याएं बताईं।

संघ के पदाधिकारियों का कहना था कि लेखपालों के कुल 846 स्वीकृत पद हैं। वर्तमान में जिले में 268 लेखपाल काम कर रहे है। लेखपालों के रिक्त 578 का काम भी 268 के जिम्मे है। यही वजह है कि अतिरिक्त क्षेत्र का आईजीआरएस, वरासत व सरकारी कार्यों का निर्वहन नहीं हो पा रहा था। डीएम रवीन्द्र कुमार मांदड ने निलंबन समाप्त करने पर अपनी सहमति प्रदान करते हुए कहा कि जिले की रैंकिंग सुधारना लेखपाल की जिम्मेदारी है। जिला लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार सागर ने बताया कि वार्ता में निलंबित लेखपाल भी शामिल रहे।

डीएम के साथ वार्ता में संघ के जिला मंत्री अवनीश पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश यादव, कोषाध्यक्ष राजकुमार पांडेय, प्रतीक पांडेय, योगेंद्र सिंह, कुलदीप यादव, अजय तिवारी अनूप त्रिपाठी मोहम्मद वारिस आदि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि आईजीआरएस निस्तारण की लापरवाही में डीएम प्रयागराज ने छह जून को जिले के 16 लेखपालों को निलंबित कर दिया था। इसके विरोध में लेखपालों ने शुक्रवार से कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन शुरू किया था।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी में लकड़ी माफिया का आतंक, दिनदहाड़े काटा शीशम का पेड़

संबंधित समाचार