कुशीनगर में दर्दनाक हादसा, सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत

कुशीनगर (उप्र)। कुशीनगर जिले के कुबेर स्थान इलाके में ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से कार सवार एक लड़के की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार रात कुबेर स्थान थाना इलाके के कठकुईयां-कुबेर स्थान मार्ग पर सिकटा बडगांव के पास एक कार और ट्रैक्टर ट्राली की आमने-सामने की टक्कर हो गई।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में कार सवार 15 वर्षीय प्रदीप की मृत्यु हो गई। वहीं, कार में सवार कुछ अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं। वे सभी लोग कठकुईयां के टोला मठिया से एक बारात में शामिल होकर सोहंग जा रहे थे। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर ट्राली के चालक और कार के चालक की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ेः सोनम-राजा केस में मेघालय पुलिस ने किए बड़े खुलासे, MP से तीन हत्यारे गिरफ्तार, जानें क्या कुछ कहा