यूपी में भीषण गर्मी के चलते पारा 40 डिग्री के पार, मौसम विभाग ने जारी किया हीटवेव का अलर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। 19 दिन बाद रविवार को फिर सूरज के तेवर तल्ख हो गए और पारा 40.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। अधिकतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री और न्यूनतम 1.4 डिग्री यानी 28.0 डिग्री रिकार्ड किया गया। अगले तीन-चार दिन गर्मी और बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया है।

18 मई को राजधानी में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। इसके बाद से पारा 40 डिग्री के नीचे बना रहा। रविवार को फिर मौसम ने करवट बदली और तापमान में बढ़ोत्तरी हो गई। मौसम विभाग का कहना है कि तीन से चार दिन गर्मी तेजी से बढ़ेगी और लू का अहसास हो सकता है। 

हीट वेव के बाद विक्षोभों से 11 और 12 जून को राहत मिलने की संभावना है। 11 और 12 जून को गर्मी में कमी आ सकती है। मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि नमी कम होने के साथ शुष्क मौसम होने लगेगा। इसमें हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है। सोमवार और मंगलवार को हीट वेव रहने की संभावना है। 

रविवार को आसमान साफ रहेगा और तापमान में वृद्धि भी हो सकती है। हीट वेव का दौर खत्म होने के बाद पांच ऐसे विक्षोभ व परिसंचरण हैं जो इससे अस्थायी रूप से राहत दिला सकते हैं। तापमान में फिर कमी हो सकती है।

ये भी पढ़े : बाराबंकी में चलती कार में लूट और मारपीट, युवक को सड़क पर फेंका

संबंधित समाचार