बाराबंकी में चलती कार में लूट और मारपीट, युवक को सड़क पर फेंका
Robbery from a youth in Barabanki: लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से सिद्धार्थनगर जाने के लिए निकले एक युवक के साथ चलती कार में लूट और मारपीट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पीड़ित युवक जीत कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 7 जून की रात मुम्बई से फ्लाइट द्वारा लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पर रात 11:50 बजे पहुंचा।
कार में पहले से ही मौजूद थे चार लोग
वहां से एक कैब के माध्यम से वह चारबाग बस डिपो पहुँचा, जहाँ से रात करीब 12:15 बजे उसने एक सफेद रंग की प्राइवेट कार में बस्ती तक जाने के लिए 400 रुपये में सफर तय किया। कार में पहले से ही चार लोग मौजूद थे। कुछ दूर चलने के बाद कार में बैठे लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने उसके पास मौजूद 22,000 नकद और गूगल पे से 10,000 एक स्कैनर पर ट्रांसफर करवा लिए। इसके साथ ही उसका वीवो और ओप्पो मोबाइल, चांदी का ब्रेसलेट और ब्लूटूथ डिवाइस भी छीन लिया गया।
कार से फेंका गया
पीड़ित को मारपीट कर रात करीब 1:30 बजे रास्ते में कार से फेंक दिया गया। पीड़ित ने बताया कि उसने कार का नंबर देखना चाहा तो केवल अंतिम चार अंक "2364" ही दिख पाए, बाकी नंबर कीचड़ से ढंका था। घटना स्थल माती बताया गया है, जहां से वह किसी तरह सैनिक ढाबा पहुंचा और फिर पुलिस से संपर्क किया। इस गंभीर घटना को लेकर पीड़ित ने कोतवाली नगर, बाराबंकी में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को इस घटना के बारे में कोई जानकारी मिले तो वह पुलिस को सूचित करें। पुलिस का कहना है कि वह आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी और पीड़ित को न्याय दिलाएगी।
यह भी पढ़ें:- अमेठी : नदी में डूबने से 13 वर्षीय बालक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
