अमेठी : नदी में डूबने से 13 वर्षीय बालक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

13 year old child died due to drowning in river: अमेठी जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे गोडियन मजरे संसारपुर गांव में एक तेरह वर्षीय बालक की नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान लोकेश पुत्र ननकू के रूप में हुई है।

तलाश और शव बरामदगी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लोकेश रविवार शाम को गांव के बाहर बकरियों को चराने गया था। इस दौरान वह नजदीकी नदी में नहाने लगा, लेकिन गहराई का अंदाजा न होने के कारण वह पानी में डूब गया। लोकेश के साथी बकरियों को चराते रहे, लेकिन उन्हें पता नहीं चला कि लोकेश नदी में डूब गया है। काफी देर तक जब लोकेश वापस नहीं लौटा, तो परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की। ग्रामीणों ने नदी के आसपास और गांव के अन्य हिस्सों में लोकेश की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। बाद में ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से देर रात नौ बजे नदी में उसका शव बरामद किया गया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

लोकेश की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोकेश के पिता ननकू ने बताया कि उनका बेटा रोज की तरह बकरियों को चराने गया था, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि वह कभी वापस नहीं आएगा। लोकेश की मां ने बताया कि उनका बेटा बहुत ही होनहार और मेहनती था, जिसकी मौत से उनका सब कुछ खत्म हो गया है।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही शुकुल बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि नदी के आसपास बकरियों को चराने गया था, उसी बीच किशोर नदी में नहाने चला गया और गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

गांव में शोक की लहर

लोकेश की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि लोकेश एक अच्छा और मेहनती लड़का था, जिसकी मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नदी के आसपास सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

यह भी पढ़ें:- वाराणसी में बम की झूठी सूचना देने वाला शख्स गिरफ्तार

संबंधित समाचार