वाराणसी में बम की झूठी सूचना देने वाला शख्स गिरफ्तार
Arrested for giving false information about bomb in train : राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने काशी एक्सप्रेस और कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की झूठी सूचना देने वाले आरोपी राजेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को वाराणसी के प्लेटफॉर्म नंबर 10 के ओवर ब्रिज के पास से पकड़ा गया और उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया गया।
झूठी सूचना के बाद मची अफरा-तफरी
दो जून को काशी एक्सप्रेस और कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना मिलने के बाद जंघई स्टेशन पर दोनों ट्रेनों को रोककर सघन जांच की गई। इस दौरान यात्रियों को काफी असुविधा हुई और रेल यातायात भी प्रभावित हुआ। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक राजौल नागर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच में आरोपी का नाम सामने आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि आरोपी राजेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली है। यात्रियों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस से और भी सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी झूठी सूचनाएं न दें, जिससे लोगों को परेशानी हो और रेल यातायात प्रभावित हो। पुलिस ने कहा कि ऐसी घटनाओं के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी और आरोपी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें:-दिल्ली में दिल दहला देने वाली वारदात: सूटकेस में मिली नाै साल की बच्ची की लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आंशका
