अमरोहा : नौकरी दिलवाने के बहाने ले जाकर किया दुष्कर्म

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

गजरौला, अमृत विचार। नौकरी दिलवाने के बहाने निर्माणाधीन रेस्टोरेंट में ले जाकर जेठ ने महिला से दुष्कर्म किया। अपर पुलिस महानिदेशक के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

गजरौला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का निकाह बुलंदशहर जनपद के खुर्जा नगर के एक मोहल्ले के युवक से हुआ था। आरोप है कि जेठ महिला को गलत नजर से देखता था। नौकरी दिलवाने के नाम पर जेठ 19 दिसंबर 2024 को अपने साथ चाचा के निर्माणाधीन रेस्टोरेंट में ले गया। आरोप है कि जेठ ने उसके साथ दुष्कर्म किया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। घर आकर महिला ने अपने पति को बताया। पति ने चुप रहने की बात कही साथ ही तीन तलाक देने की धमकी दी। पीड़ित अपने मायके पहुंची तथा तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि अब पति व जेठ समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें - अमरोहा: कबाड़ में तब्‍दील हो रहे जब्‍त कर रखे गए वाहन, कबाड़खाना बन गया है थाना परिसर

संबंधित समाचार