लखीमपुर खीरी : ट्यूबवेल पर पानी पी रहे युवक की करंट लगने से पानी के हौज में गिरकर मौत
घर से कबाड़ इकट्ठा करने के लिए निकला था युवक
मझगईं, अमृत विचार। खेत में लगे ट्यूबेल पर पानी पी रहे कस्बा मझगईं निवासी एक युवक को करंट लग गया, जिससे उसकी पानी के हौज में गिरने से डूबकर मौत हो गई। हादसे की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची मझगईं पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कस्बा मझगईं निवासी साजिद कुरैशी (35) वर्ष सोमवार सुबह सरस्वती शिशु मंदिर के पास स्थित रामकुमार शुक्ला के खेत में लगे ट्यूबवेल पर पानी पी रहा था। इसी समय उतरे करंट की चपेट में आकर वह पड़ोस में बने हौज में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह जब शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने उसकी खोजबीन की। तलाश के दौरान शाम करीब छह बजे उसका शव पलिया निघासन रोड पर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पास रामकुमार शुक्ला के ट्यूबवेल पर बने पानी भरे हौज में बरामद हुआ। शव देख परिवार वालों में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए।
परिवार वालों ने बताया कि साजिद कुरैशी सुबह कबाड़ इकट्ठा करने के लिए घर से निकला था। वह थाना निघासन क्षेत्र के गांव दुबहा का रहने वाला था, लेकिन काफी समय से अपनी मझगईं स्थित ससुराल में रह रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक राजू राव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत करंट लगने से पानी में डूबने से होना प्रतीत हो रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह पता चल सकेगी।
