अखिलेश यादव का बड़ा दावा, कहा- कौशांबी में दोनों उप मुख्यमंत्री समाज को आपस में लड़वा रहे

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि कौशांबी में दो भाजपाई उपमुख्यमंत्री, दो समाज के लोगों को आपस में लड़वा रहे हैं। पहले एक उपमुख्यमंत्री ने नाइंसाफी करते हुए ‘पाल’ समाज के लोगों को मोहरा बनाया। फिर दूसरे उपमुख्यमंत्री ने अपने उस समाज के नाम पर झूठी सहानुभूति दिखाई। जो समाज इन दोनों के ‘ऊपरवालों’ को नहीं भाता है, इसलिए पीछे से वो भी सक्रिय हो गये, जिनकी पहले वाले उपमुख्यमंत्री से पुरानी खींचातानी है और फिर इन ऊपरवालों के ऊपरवालों की भी आपस में टकराहट है। इसलिए केंद्र वाले, कौशांबी की राजनीति करने वालों के साथ खड़े हैं।

सपा प्रमुख ने सोमवार को सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा कि ‘शीर्ष भाजपाइयों’ और ‘शिखर भाजपाइयों’ के आपसी झगड़े के कारण, हर वर्ग और समाज बीच में पिस रहा है। कौशांबी भाजपा के अन्याय का शिकार है। भाजपा से हर वर्ग और समाज को अब और भी सचेत व सतर्क रहना पड़ेगा, नहीं तो ये भाजपाई समाजों के बीच आग लगाकर अपनी सियासी रोटी सेंकने में लगे रहेंगे, एक को फंसाकर आत्महत्या पर मजबूर करेंगे तो दूसरे पर इनाम घोषित करवाएंगे।

कौशांबी का बच्चा-बच्चा जानता है कि सच क्या है....

उन्होंने कहा कि जनता, भाजपा की बंटवारे की इस राजनीति को समझ रही है और समझदारी से इनके खिलाफ एकजुट हो रही है। यही कारण है कि जहां भी कुछ लोग और समाज भाजपा के विरुद्ध जाते दिखते हैं, ये भाजपाई उनके बीच झूठे आरोप-प्रत्यारोप और एफआईआर-मुकदमों की दीवार खड़ी कर देते हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के सियासी षड्यंत्र का मुक़ाबला समाज की एकता ने देना शुरू कर दिया है। इसीलिए हर पीड़ित-उत्पीड़ित भाजपा को हराने-हटाने के लिए लामबंद हो गया है।

यह भी पढ़ेः Raja Raghuvanshi Murder: 'मुझे ड्रग्स दिए जा रहे थे और फिर...', सोनम ने किए कई दावे, जानिए क्यो बोली यूपी पुलिस

संबंधित समाचार