Delhi Fire: द्वारका के फ्लैट में लगी भीषण आग, पिता के साथ जान बचाने को फ्लैट से कूदे दो बच्चे, तीनों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका में सेक्टर 13 स्थित एक इमारत की सातवीं मंजिल पर एक फ्लैट में मंगलवार की सुबह आग लग गई। आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग इमारत की ऊपरी मंजिल पर लगी थी। फ्लैट में आग लगने से एक शख्स और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। वे घबराहट में अपने फ्लैट से कूद पड़े, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका, तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। 

दिल्ली अग्निशमन सेवा के मुताबिक, एक शख्स ने सुबह करीब 10 बजे द्वारका में एमआरवी स्कूल के पास ‘शब्द अपार्टमेंट’ में आग लगने की सूचना दी। शुरू में दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर भेजी गई थी, लेकिन आग की भीषण स्थिति स्पष्ट होने पर दमकल की और गाड़ियां घटनास्थल भेजी गईं।

यह भी पढ़ेः 11 सालों में बदली देश की तस्वीर, बोले PM मोदी- रक्षा उत्पादन में आधुनिकीकरण और आत्मनिर्भरता ने भारत को बनाया सशक्त

संबंधित समाचार