कानपुरः घाटमपुर में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म, चिल्लाई तो मुंह में भरे पत्ते फिर ईंट से किया वार
गंभीर हाल में बच्ची को हैलट अस्पताल में भर्ती
.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक ने छह साल की मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया। बच्ची के घर के सामने रहने वाले इस आरोपी ने न केवल उसका यौन शोषण किया, बल्कि उसे चुप कराने के लिए हत्या की नीयत से उसके सिर पर ईंट से कई वार किए। उसे मरा हुआ समझकर छोड़कर चला गया, लेकिन जब परिजनों ने बच्ची की खोज शुरू की, तो उसने खुद ही उसे झाड़ियों से उठाकर लाया और दावा किया कि वह मजार के पीछे घायल पड़ी थी। जब लोगों ने उस पर शक जताया, तो वह मौके से भाग निकला।
जानकारी के अनुसार, आरोपी को उसके ताऊ ने गोद लिया है, जो ट्यूबवेल ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। मंगलवार की देर शाम आरोपी बच्ची को चॉकलेट दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया और पास की मजार के पीछे झाड़ियों में ले जाकर इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया। जब बच्ची ने चीखने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसके मुंह में घास-फूस ठूंस दिया। रेप के बाद उसने बच्ची के सिर पर ईंट से कई वार किए, जिससे वह अचेत हो गई। उसे मरा हुआ समझकर वह पास के ट्यूबवेल पर गया, कपड़े साफ किए और घर लौट आया।
जब बच्ची घर नहीं पहुंची, तो उसकी मां ने आरोपी से पूछताछ की, लेकिन उसने अनजान बनने की कोशिश की। परिजनों ने खोजबीन शुरू की, तो आरोपी भी उनके साथ खोज में शामिल हो गया। उसने ही बच्ची को झाड़ियों से अचेत अवस्था में उठाकर लाया और कहा कि वह घायल पड़ी थी। परिजनों के साथ वह उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया, लेकिन जब उनमें शक पैदा हुआ, तो वह वहां से भाग गया।
परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद हैलट अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जमा किए। घाटमपुर एसीपी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी और जांच जारी है। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेः 'राजा रघुवंशी हत्याकांड की मास्टरमाइंड सोनम, चारों आरोपियों ने कबूला जुर्म', इंदौर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा