अमरोहा : आग से 17 छप्परपोश घर राख, 6 पशुओं की मौत
कई मवेशी झुलस गए, लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट
हसनपुर/ढबारसी, अमृत विचार। भीषण गर्मी में गर्म हवाओं के बीच लगी आग ने 17 छप्परपोश घरों को राख कर दिया। आग में 6 पशुओं की मौत हो जबकि लाखों रुपए का सामान जल गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेट आने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। एसडीएम हसनपुर और सीओ ने मौका मुआयना कर अधीनस्थों को आग में नुकसान का आंकलन करने के आदेश दिए हैं।
हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव मलकपुर गंगा तट बांध के नजदीक है। यहां के 35-40 घर गंगा बांध के अंदर बसे हैं जिनमें कई घर कच्चे हैं। मंगलवार को ग्रामीण खेतों पर काम करने गए थे। अचानक प्रेम सिंह के घर में आग लग गई। कुछ देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। प्रेम सिंह के 2 मवेशियों की आग में झुलस कर मौत हो गई। सामान भी राख हो गया। उसके बाद आग ने पिंटू, रामौतार, विजयपाल, विनोद, मंगली सिंह, नरेश, लोकेश, शीलचंद, आनंदपाल, जयवीर सिंह, दिव्या राम, नंदराम, जसपाल व अन्य ग्रामीणों के घरों को चपेट में ले लिया। गजरौला से फायर ब्रिगेड का वाहन गांव पहुंचा आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। ग्रामीणों की मदद से मशक्कत से आग बुझाई जा सकी। आगजनी में ग्रामीणों के कपड़े, अनाज, बोंगे बटोरे व अन्य सामान राख हो गया। कई लाख का सामान जल गया। जयवीर सिंह के दो पशु, दिव्या राम की दो बकरियां झुलस गईं। प्रेम सिंह के अलावा नंदराम के दो और जसपाल के भी दो मवेशियों की झुलसकर मौत हो गई।
एसडीएम विभा श्रीवास्तव, तहसीलदार परमानंद श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत, गंगेश्वरी ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र सिंह खड़गवंशी,आदमपुर थाना अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह के अलावा पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों का आरोप है कि आग लगने की सूचना पर करीब डेढ़ घंटे की देरी से हसनपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। ग्रामीणों ने पंपिंग सेट चालू कर आग पर काबू पाया। एसडीएम ने राजस्व टीम को नुकसान का आंकलन करने का निर्देश दिया।
