Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम ने कबूला सच, कहा- मैंने ही कराया पति राजा रघुवंशी का कत्ल, मेघालय पुलिस का बड़ा खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा किया है। शिलॉन्ग की कोर्ट में बुधवार दोपहर पांचों आरोपियों को पेश किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि राजा की पत्नी सोनम ने हत्या की बात कबूल कर ली है। सोनम और राज कुशवाहा को मुख्य आरोपी बनाया गया है, जबकि तीन अन्य आरोपियों को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा।
 
शिलॉन्ग के एसपी विवेक स्येम ने कहा, "एसआईटी गठन के बाद हमने सभी सबूतों की गहन जांच की। हमारे पास पर्याप्त डेटा था, जिसके विश्लेषण से मामला स्पष्ट हुआ। कई लोग इसे किडनैपिंग या लूटपाट का मामला बता रहे थे, और परिवार भी ऐसा ही सोच रहा था। लेकिन सबूतों से पता चला कि सोनम वारदात के बाद घटनास्थल से निकल गई थी।"
 
पुलिस कोर्ट से मांगेगी 10 दिन की रिमांड

पुलिस सभी आरोपियों को शिलॉन्ग की कोर्ट में पेश कर 10 दिन की रिमांड की मांग करेगी। इसके बाद आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाया जाएगा।
 
सोनम ने चुना था मुश्किल रास्ता

पुलिस के अनुसार, सोनम ने राजा को डबल डेकर ब्रिज घूमने के लिए कहा था। वहां जाने के दो रास्ते थे, लेकिन सोनम ने आसान रास्ते को छोड़कर मुश्किल रास्ते का चयन किया। सोनम ने कबूल किया कि वह इस हत्याकांड में पूरी तरह शामिल थी। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।
 
सोनम के भाई का बयान

सोनम का भाई बुधवार को राजा के परिवार से मिलने पहुंचा। उसने कहा कि राज कुशवाहा अनपढ़ है और उनके यहां केवल मजदूरी करता था।
 

यह भी पढ़ेः Operation Honeymoon: सोनम रघुवंशी का शिलॉन्ग में हुआ मेडिकल, अब मेघालय कोर्ट में होंगी पेश

संबंधित समाचार