Panchayat Season 4 : पंचायत सीजन 4 का ट्रेलर हुआ OUT, जानिए कब और कहां होगी रिलीज  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। स्ट्रीमिंग सर्विस प्राइम वीडियो ने बुधवार को घोषणा की कि उसके पसंदीदा शो ‘पंचायत’ का चौथा सीजन 24 जून को शुरू होगा। शो के मुख्य कलाकार जितेंद्र कुमार नए सीजन में नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैजल मलिक, चंदन रॉय और संविका के साथ वापसी कर रहे हैं। 

दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार द्वारा निर्मित, ‘पंचायत’ अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक इंजीनियरिंग स्नातक है, जो बेहतर नौकरी के विकल्प की कमी के कारण उत्तर प्रदेश के फुलेरा नामक एक काल्पनिक गांव में पंचायत कार्यालय के सचिव के रूप में शामिल होता है। 

एक प्रेस विज्ञप्ति में ओटीटी ने कहा कि नया सीज़न ‘नई चुनौतियां, जाने-पहचाने चेहरे और हास्य, गर्मजोशी और बारीकियों के साथ छोटे शहर के जीवन की लय को पकड़ने वाले ढेर सारे कॉमिक ट्विस्ट लेकर आएगा।’ ओटीटी प्लेटफॉर्म ने चौथे सीज़न का ट्रेलर भी जारी किया है। 

ये भी पढ़े : अक्षय कुमार-आर माधवन स्टारर Kesari Chapter 2 का होगा OTT प्रीमियर, जानिए कब और कहां होगी स्ट्रीमिंग

संबंधित समाचार