आत्मघाती कदम : कानपुर में सीएसजेएमयू के क्लर्क समेत छह लोगों ने फंदा लगाकर की खुदकुशी...आखिर क्यों मौत को लगाया गले

आत्मघाती कदम : कानपुर में सीएसजेएमयू के क्लर्क समेत छह लोगों ने फंदा लगाकर की खुदकुशी...आखिर क्यों मौत को लगाया गले

Three people committed suicide in Kanpur:  सीएसजेएमयू के अकाउंट विभाग में कार्यरत क्लर्क ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। विवि कैंपस में स्थित क्वार्टर में उनका शव फंदे से लटका मिला। कहा जा रहा है कि क्लर्क पर लोगों का लाखों रुपये कर्ज था। बहू-बेटा घर पर थे, जबकि पत्नी गांव गई हैं। उनके आने पर स्थितियां स्पष्ट होंगी। सूचना पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल की है।

मूलरूप से गोरखपुर के सीपीगंज निवासी राकेश गौड़ (52) विश्वविद्यालय के अकाउंट विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे और विवि कैंपस में स्थित क्वार्टर में रहते थे। परिवार में पत्नी पुष्पा, बेटा अमन व बहू कल्पना हैं। बहन के बेटे का मुंडन संस्कार होने के कारण पुष्पा बीती 5 जून को  गोरखपुर गई थी, जबकि बहू व बेटा यहीं हैं। मंगलवार को खाना खाने के बाद राकेश कमरे में सोने चले गए, बेटा दूसरे कमरे में सोया था।

बुधवार सुबह जब राकेश देर तक कमरे से बाहर नहीं निकले तो बेटे ने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न मिलने पर उसने खिड़की से झांककर देखा तो पिता का शव फंदे से लटका देखा। उसके रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर कैंपस के अन्य लोग पहुंचे और घटना की जानकारी कल्याणपुर पुलिस को दी गई। बेटे अमन का कहना है कि पिता का काफी कर्ज था। अभी कुछ दिन पहले ही विनायकपुर के कुछ युवकों ने कैंपस में आकर उनसे मारपीट की थी। जिसके तनाव में उन्होंने यह कदम उठाया है, जबकि चर्चा यह भी रही कि राकेश आत्महत्या नहीं कर सकते। उनकी बेटे से पटती नहीं थी। घटना की खबर पाकर उनकी पत्नी पुष्पा गोरखपुर के निकल चुकी है। उनके आने पर ही स्थितियां स्पष्ट होगी। 

हवालात से छूटकर घर आए इलेक्ट्रीशियन ने की खुदकुशी 
चकेरी में इलेक्ट्रीशियन ने नशे की हालत में पत्नी से मारपीट की। इस पर पत्नी ने पुलिस बुला ली और उसे हवालात पहुंचा दिया। नशा उतरा तो सुबह परिजन उसे लेकर घर पहुंचे। लौटने पर उसने दोबारा पत्नी से मारपीट की और फंदे से लटककर जान दे दी।

चिस्तीनगर अन्ना चौराहा निवासी इलेक्ट्रीशियन अतुल कुमार(42) के परिवार में पत्नी दया, दो बच्चे अनिकेत व सिम्मी हैं। पहली पत्नी की मृत्यु के बाद अतुल ने दया से प्रेम विवाह किया था। दया के अनुसार मंगलवार रात नशे की हालत में पति ने उससे मारपीट की तो चकेरी पुलिस से शिकायत की। इस पर पुलिस उसे पकड़ ले गई और हवालात में डाल दिया। उसका नशा उतरा तो कार्रवाई नहीं और सुबह ले आए। लौटने के बाद उसने पिता जयराम प्रसाद से कुछ देर बातचीत की, इसके बाद फिर उससे मारपीट की और कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया। उसे नाराज समझकर कोई कमरे में नहीं गया। काफी समय बीतने पर खिड़की से देखा तो उसका शव फंदे से लटका था।  

मां के दुपट्टे से लटककर दी जान 
मां के दुपट्‌टे से फांसी लाकर युवक ने जान दे दी। मंडी जाने की बात कहकर घर से निकले युवक का शव घर से कुछ दूरी पर आम के बाग में पेड़ पर लटका मिला। सचेंडी के पंचमपुरवा निवासी 19 वर्षीय प्रकाश चकरपुर मंडी में मजदूरी करता था। पिता भूरा की चार साल पहले मौत हो चुकी है। परिवार में मां गीता व छोटा भाई मुकेश है। ताऊ सोहन सिंह ने बताया कि प्रकाश मंगलवार रात करीब नौ बजे चकरपुर मंडी जाने की बात कह कर घर से निकला था। इसके बाद आम के बाग में मां के दुपट्‌टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह आम बटोरने बाग पहुंचे लोगों ने उसका शव लटका देखा तो परिजनों को घटना की सूचना मिली। सूचना पर सचेंडी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। 

युवक ने फंदे से लटकर दी जान 
कानपुर। पनकी के शाहपुर निवासी 42 वर्षीय आनंद कुमार राजपूत ने भोर पहर चार बजे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आनंद प्राइवेट नौकरी करता था। परिवार में मां रामदुलारी, पत्नी रीना, दो बच्चे पलक व अंश हैं। पिता रामस्वरूप व चचेरे भाई देवी प्रसाद ने बताया आनंद शराब का लती था। मंगलवार रात में भी नशे की हालत में था। खाना खाकर कमरे मे सोया था। देर रात वह उठकर कमरे में टहल रहा था, इसके बाद उसने फांसी लगा ली। सुबह जब देखा गया तो कमरे में फंदे से उसका शव लटक रहा था। सूचना पर पनकी पुलिस ने परिजनों से पूछताछ व जांच की। 

मानसिक तनाव में महिला ने दी जान 
फीलखाना थानाक्षेत्र में 38 वर्षीय मोरकी देवी ने फांसी लगाकर जान दे दी। मूलरूप से राजस्थान के पाली निवासी चतरा राम ज्वेलरी शॉप में कारीगर हैं और परिवार सहित फीलखाना में किराए पर रहते हैं। परिवार में चार बच्चे हैं। चतरा राम ने बताया कि पत्नी मोरकी मानसिक रूप से कमजोर थी। चिड़चिड़ापन व तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया है। बच्चे और वह कमरे में सोए थे, इसी बीच मंगलवार देर रात उठकर साड़ी से गले में फंदा कसकर आत्महत्या कर ली। 

नीम के पेड़ से लगाई फांसी 
बिधनू के औछी मोहाल पूर्वी घाटमपुर निवासी शिव भोला का 21 वर्षीय बेटा अंकिम ने नीम के पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिवार में मां शांती, बहन सोनी है। अंकित ई-रिक्शा चलाता था। उसकी मां ने बताया कि अंकित रिक्शा घर पर खड़ा करके निकला था। फिर कई घंटे तक वापस नहीं आया। मंगलवार दोपहर लोग जब संभुआ पुल के पास गए तो नीम के पेड़ पर अंकित का शव लटका देखा और घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस पेड़ से शव उतरवाया और परिजनों से पूछताछ के बाद कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी : पिकअप की टक्कर से एक बालिका की मौत, दो घायल

ताजा समाचार

दूध व्यापारी की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम, पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
बहराइचः शराब पिलाने के बाद करता था दुष्कर्म, फिर पहनाता था नए कपड़े, आदमखोर भेड़िया नहीं... साइको अविनाश पांडेय उठा रहा था बच्चियां
150 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘सितारे जमीन पर’, दुनियाभर से हो रही मोटी कमाई
लखीमपुर खीरी: लौखनिया और रामनगर लहबड़ी में तेंदुआ की चहलकदमी से दहशत
भारत में लगातार बढ़ रही हाइड्रोजन की मांग, सालाना तीन प्रतिशत का हो रहा इजाफा, जानें क्या होगा 2032 का हाल 
रफ्तार ने छीन ली 3 जिंदगियां: ट्रक की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, पति-पत्नी और मासूम बेटे की मौत, तीन गंभीर