बाराबंकी : पिकअप की टक्कर से एक बालिका की मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki accident news : थाना टिकैतनगर क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। डीजे साउंड से लदे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सुबह की सैर पर निकलीं तीन बच्चियों को टक्कर मार दी। हादसे में एक 12 वर्षीय बालिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य सहेलियां घायल हो गईं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार कस्बा टिकैतनगर के सरावगी मोहल्ला निवासी पलक (12) पुत्री राधे कनौजिया, शिवांशी पुत्री धनीराम और रानी पुत्री राजू रोजाना की तरह सुबह टहलने निकली थीं। जैसे ही वह तीनों थाना गेट के सामने पहुंचीं, पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीजे लदी पिकअप ने तीनों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पलक बिजली के खंभे से टकराकर बेसुध हो गई, जबकि शिवांशी और रानी दूर जा गिरीं।

राहगीरों ने तत्काल तीनों को सीएचसी टिकैतनगर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पलक को मृत घोषित कर दिया। शिवांशी और रानी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन समेत मौके से फरार होने लगा हालांकि पुलिस ने पीछा कर वाहन बरामद कर लिया है, लेकिन चालक भागने में सफल रहा। पलक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है और घर में मातम का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- Professional Meet : राज्यमंत्री सतीश शर्मा बोले, बदला हुआ युवा भारत झुकता नहीं

संबंधित समाचार