कानपुर : राज्य के विकास में आईआईटी करें सहायोग : सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आईआईटी निदेशक की हुई मुलाकात, दोनो के बीच हुई संस्थान में विकास कार्यां पर चर्चा, सीएम ने दिया आश्वासन
अमृत विचार : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ और आईआईटी के निदेशक प्रो मणींद्र अग्रवाल के बीच मुलाकात हुई। इस दौरान इंडिगो एयरलाइंस के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल भी मौजूद रहे। इस दिल्ली में हुई मुलाकात के दौरान आईआईटी कानपुर के निदेशक ने संस्थान में चल रहे विकाश व शोध कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस पर मुख्यमंत्री ने संस्थान के निदेशक से प्रदेश के विकास में भी सहयोग करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने संस्थान में चल रहे कार्यों पर भी सहयोग की बात कही।
मुलाकात के दौरान प्रो. मणींद्र अग्रवाल और राकेश गंगवाल ने आईआईटी कानपुर में आगामी गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी के बारे में सीएम को जानकारी दी। बताया कि यह चिकित्सा उपकरणों, डायग्नोस्टिक्स और चिकित्सा विज्ञान में नवाचारों का नेतृत्व करने के लिए चिकित्सा और इंजीनियरिंग विशेषज्ञों को एक साथ लाने में सहयोग करेगा। उन्होंने सीएम को आईआईटी कानपुर में विकसित किए जा रहे भारत के उन्नत हृदय-सहायक उपकरण - हृदययंत्र का एक 3-डी मॉडल भी भेंट किया। जो स्वास्थ्य सेवा नवाचार की यात्रा में एक शक्तिशाली मील का पत्थर है। मुख्यमंत्री ने आईआईटी कानपुर की इन पहलों को हरसंभव सहायता देने का वादा किया। संस्थान से राज्य के विकास में योगदान देने की अपील की।
मुलाकात के दौरान भेंट किए मॉडल के शोध पर बताया गया कि यह हृदययंत्र - एक लेफ्ट वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइस - को अंतिम चरण के हृदय विफलता वाले रोगियों की सहायता के लिए डिज़ाइन किया गया है। चुंबकीय रूप से उत्तोलित मोटर और बेहतर रक्त संगतता के लिए एक नए प्ररित करनेवाला के साथ, यह अपने बेहतरीन रूप में अत्याधुनिक भारतीय नवाचार का प्रतिनिधित्व करता है। यह पहल आईआईटी कानपुर में गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी के बड़े विजन का हिस्सा है। जिसका उद्देश्य चिकित्सा-तकनीक पेशेवरों की अगली पीढ़ी को प्रशिक्षित करना है। किफायती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा समाधान विकसित करना। इसके अलवा इंजीनियरिंग के माध्यम से ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा की जरूरतों को पूरा करना है।
यह भी पढ़ें:- कानपुर : आधे शहर में बिजली के लिए मचा हाहाकार, जनता हो गई गर्मी में बेहाल
