अमरोहा : चड्डी गैंग का खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

गैंग लीडर फरार, बदमाश डंडा लेकर और चड्डी पहनकर करते हैं लूटपाट की घटना

अमरोहा, अमृत विचार। पुलिस ने चड्डी कलंदर गैंग का भंडाफोड़ कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाश डकैती की योजना बना रहे थे। गैंग का लीडर फरार हो गया। बदमाशों ने गांव सैदपुर इम्मा में एक परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की थी। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटे गये सोने व चांदी के आभूषण व नगदी बरामद की है।

बुधवार को एसपी अमित कुमार आनंद ने पुलिस कार्यालय में घटना का खुलासा किया। एसपी के मुताबिक मंगलवार को नौगांवा सादात पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि गांव सुल्तानपुर में मास्टर फतियाब के आम के बाग में कुछ लोग डकैती की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने छापेमार कर गिरोह के तीन बदमाशों नाजिम उर्फ टाईगर पुत्र समीर,दानिश उर्फ चच्चा पुत्र सलीम निवासी तुर्तीपुरा थाना नखासा, जनपद सम्भल, डॉलर उर्फ अहमद पुत्र गय्यूर निवासी आदमपुर थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया। जबकि इनके साथी ताहिर पुत्र मुस्लिम, शोएब उर्फ लम्बू, जोन पुत्र मुर्सलिन निवासी ग्राम रानी नागल थाना भोजपुर, मुरादाबाद अंधेरे का लाभ लेकर फरार हो गये। पुलिस ने बदमाशों पर डकैती की योजना बनाने का मुकदमा भी दर्ज कर लिया। बदमाश नाजिम उर्फ टाइगर पर 6 मुकदमे दर्ज हैं जबकि बदमाश डॉलर उर्फ अहमद पर 9 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों की शातिर किस्म के अपराधी हैं।

एसपी ने बताया कि 25 मई को बदमाशों ने अपने 3 फरार साथियों तथा एक अन्य साथी रोजन पुत्र चांद खां के साथ मिलकर गांव सैदपुर इम्मा में बाहर खेत में बने एक मकान में मारपीट व लूट की घटना की थी। बदमाशों के कब्जे से पीली धातु की चपटी डली,पीली धातु की एक कैप्सूल नुमा डली, एक जोड़ी पचांगला व एक जोड़ी पैरो की पाजेव व 2 कड़े सफेद धातु जिनकी कीमत करीब एक लाख 20 हजार रुपये व 13,510 की नगदी बरामद की है। एसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। वहीं खुलासा करने वाली टीम को नगद 25 हजार रुपये का इनाम दिया गया है।

चड्डी कलंदर गैंग की दहशत में थे लोग
गांव सैदपुर इम्मा में 25 मई को चड्डी गैंग ने परिवार को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट व लूटपाट की थी। तभी से क्षेत्र के लोगों में चड्डी गैंग को लेकर लोगाें में दहशत थी। एसपी अमित आंनद ने बताया कि यह बदमाश चड्डी पहनकर हाथों में लाठी डंडे लेकर घटना को अंजाम देते थे। सभी बदमाश घूमन्तू जाति के है जिनका गैंग लीडर ताहिर पुत्र मुर्सलीन नि0 ग्राम रानी नंगला थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद है। ये सभी लोग अलग-अलग जगहों पर रात में चोरी, लूटपाट की घटनाएं करते हैं। दिन में फेरी लगाकर रात को लूट करते हैं।

एसपी ने बताया कि गैंग का लीडर ताहिर अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। ताहिर ने ही गांव सैदपुर इम्मा में लूट की योजना बनाई थी। उसने बदमाशों को शहर के मौहल्ला लकडा में बुलाकर योजना समझा दी थी। अंधेरा होने पर ये सभी लोग टेंपो से भट्टों के पास उतरकर पैदल खेतो में बने मकान पर पंहुचे। रास्ते में बंद पडे कोल्हू से कुछ बांस के डंडे व कुछ लिपटिस के डंडे उठा लिये थे। मकान में घुसकर लूटपाट की। इसके बाद घरवालों को मारपीट कर घायल कर दिया और भाग गये थे।

ये भी पढ़ें - अमरोहा : आग से 17 छप्परपोश घर राख, 6 पशुओं की मौत

संबंधित समाचार