संभल : बदमाशों से सर्राफ व उसकी भाभी से 10 लाख के जेवर लूटे

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कुढफतेगहगढ से दुकान बंद करके अपनी भाभी के साथ चन्दौसी लौट रहा था व्यापारी

चन्दौसी, अमृत विचार। दुकान बंद कर अपनी भाभी के साथ बाइक से कुढफतेगहगढ से चन्दौसी लौट रहे सर्राफा व्यापारी को दो बाइक पर सवार पांच लोगों ने लूट लिया। व्यापारी के पास से दो बैगों में रखे करीब 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर व 50 हजार रुपये की नगदी थी। पीडित व्यापारी ने कोतवाली में तहरीर दी है।

थाना कुढफतेगहढ के गांव बेरनी के निवासी अनोज कुमार चन्दौसी के सीकरी गेट में रहते हैं। वह अपने बड़े भाई आवास-विकास निवासी सोनू कुमार रस्तोगी के साथ कुढफतेहगढ में सर्राफे की दुकान करते हैं। बुधवार को वह सुबह अपनी दुकान पर गया था। जबकि उसका भाई अपनी पत्नी मोनिका के साथ दुकान पर पहुंचा था। दोपहर में सोनू को चन्दौसी में कोई काम था जिसके चलते वह दुकान पर पत्नी मोनिका को छोड़कर आ गया। शाम को अनोज कुमार दुकान बंद कर भाभी के साथ बाइक से चन्दौसी आ रहा था। मोनिका के हाथ में दो बैगों में जेवर व 50 हजार रुपये थे। अनोज कोतवाली क्षेत्र के गांव असालतपुर जारई गांव स्थित वाटर पार्क पर पहुंचा तो पीछे से आ रही दो बाइक सवारों ने उसकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया। दोनों बाइकों पर 5 लोग सवार थे जिनमें तीन लोग नकाबपोश थे। बाइकों से तीन नकापपोश उतरे और तमंचा दिखाकर धमकाते हुए अनोज की भाभी मोनिका के हाथ में पकड़े दोनों बैग छीन लिए। जिसके बाद दोनों बाइकों पर सवार चन्दौसी की ओर निकल गए। पीड़ित व्यापारी ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें - संभल, नखासा व रजपुरा के प्रभारी बदले, 25 दरोगाओं का भी तबादला

संबंधित समाचार