संभल, नखासा व रजपुरा के प्रभारी बदले, 25 दरोगाओं का भी तबादला

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी व दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव

संभल, अमृत विचार: पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने थाना प्रभारी व दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया। संभल, धनारी व रजपुरा के थाना प्रभारी बदले गए हैं। जबकि 25 दरोगाओं के तबादले हुए हैं।

संभल कोतवाल अमरीश कुमार का स्वास्थ्य खराब था इसी के चलते उनका तबादला पुलिस लाइन किया गया है। धनारी थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह को संभल का कोतवाल नियुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक के पीआरओ संजय कुमार को धनारी थाने की कमान सौंपी है। अमरोहा से तबादले पर आए निशांत कुमार राठी को राजपुरा का थाना अध्यक्ष बनाया गया है। रजपुरा थाना प्रभारी मनोज कुमार वर्मा अब पुलिस अधीक्षक के पीआरओ होंगे। धनारी थाना के निरीक्षक अपराध ओमप्रकाश गौतम को अपराध शाखा में भेजा गया है। पुलिस लाइन से दरोगा संदीप कुमार को ऐंचौड़ा कंबोह थाने की ज्ञानपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। संतोष कुमार सिंह को नखासा थाने की दीपा सराय चौकी जबकि सचिन कुमार को भोलेश्वर चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। दरोगा नरेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी पवासा जबकि कपिल कुमार को कलेक्ट्रेट चौकी प्रभारी बनाया गया है।

इनके अलावा पुलिस लाइन से महेश बाबू शर्मा को फ़तेहल्लाह गंज पुलिस चौकी, महेश कुमार को बहजोई थाने की भवन पुलिस चौकी, प्रवीण कुमार को जन शिकायत प्रकोष्ठ, रवि गौतम को महिला थाना भेजा गया है। इसके अलावा बहजोई थाने से विकास निरवाल को चौकी प्रभारी खिरनी ,असमोली थाने से दीपक कुमार को चौकी प्रभारी भकरोली, कुढ़ फतेहगढ़ से साधु सिंह को चौकी प्रभारी दफ्तरा हरलाल, असमोली से राज बहादुर को चौकी प्रभारी बैरपुर ,चौकी प्रभारी आटा रविंद्र कुमार सिंह को चौकी प्रभारी हिसामपुर, हिमांशु गौतम को बनियाठेर से चौकी प्रभारी देहपा, आकाश को चौकी प्रभारी भवन से चौकी प्रभारी पाठकपुर, नितिन गौतम को चौकी प्रभारी देहपा से लक्ष्मणगंज चंदौसी , संदीप कुमार शर्मा को कलेक्ट्रेट चौकी प्रभारी से चौकी प्रभारी आटा, मोहम्मद साह फैसल को चौकी प्रभारी दीपा सराय से चौकी प्रभारी सिरसी, हाकिम शर्मा को थाना कुढ़ फतेहगढ़ से जबकि कल्याण सिंह को थाना कैलादेवी से यूपी 112 में भेजा गया है। हजरत नगर गढ़ी से श्रीराज को जबकि थाना बहजोई से वीरपाल सिंह को न्यायालय सुरक्षा में भेजा गया है। चौकी प्रभारी बैरपुर सुधीर कुमार को प्रभारी एंटी रोमियो स्क्वायड बनाया गया है।

 

संबंधित समाचार