बदायूं : महिला के अश्लील वीडियो कॉल न करने पर युवक ने की थी आत्महत्या
उसहैत क्षेत्र के गांव कुंवरगांव निवासी अमित की कनपटी पर गोली लगने से हुई थी मौत

बदायूं, अमृत विचार। उसहैत थाना क्षेत्र के गांव कुंवरगांव निवासी युवक की खेत पर गोली लगने से मौत हो गई थी। परिजन की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने जांच की तो मामला आत्महत्या का निकला। युवक का उन्नाव निवासी एक महिला से प्रेम प्रसंग था। वह महिला पर अश्लील वीडियो कॉल करने का दवाब बना रहा था और ऐसा न करने पर गोली मारकर आत्महत्या करने की धमकी दे रहा था। महिला से वीडियो कॉल करके डराने को उसने पहला हवाई फायर किया और फिर खुद ही अपनी कनपटी पर गोली मारी थी।
गांव कुंवरगांव निवासी सतीश चंद्र ने पुलिस को सूचना देकर बताया था कि 7 जून की रात उनके नाती अमित कुमार पुत्र रजनीश के साथ ताराचंद, पप्पू, जाफर खेत पर बने ट्यूबवैल पर शराब पी रहे थे। रात लगभग 10 बजे ताराचंद उनके घर आया और कहा था कि अमित की तबीयत खराब है। खून बह रहा है। सतीश अपने बेटे आशीष व आदेश के साथ खेत पर पहुंचे अमित के पेट पर मोबाइल और चारपाई पर तमंचा रखा था। अमित की दाहिनी आंख के पास गोली लगने से घाव था। पुलिस मौके पर पहुंची थी। अमित कुमार के पास से मोबाइल, पेंट की जेब से एक चला हुआ कारतूस व दूसरी जेब में जिंदा कारतूस के अलावा एक गोली पास में पड़ी मिली जो अमित कुमार के सिर के पार होकर दीवार से टकराकर चारपाई के पास गिर गई थी। सतीश की तहरीर पर पुलिस ने ताराचंद, पप्पू और जाफर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू की। मौके की स्थिति को देखते हुए आत्महत्या ही लग रही थी। पुलिस ने अगले दिन तमंचा बरामद किया था। फारेंसिक टीम ने अमित के हैंड स्वैब, खोखा, जिंदा कारतूस, तमंचा फारेंसिक लैब भेजा गया है। जांच के बाद पुलिस ने माना है कि अमित की हत्या नहीं हुई बल्कि उसने आत्महत्या की थी। लैब से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शादी करने, मिलने आने और संबंध बनाने का बनाता था दवाब
पुलिस ने अमित के मोबाइल नंबर की सीडीआर निकलवाई। घटना के दिन दो मोबाइल नंबर पर 18 बार फोन किया गया था। उन नंबरों की कैफ आइडी लेने पर पता चला कि वह नंबर जिला उन्नाव क्षेत्र के फतेहपुर चौरासी निवासी महिला का है। पुलिस ने महिला से पूछताछ की। बताया कि उसने अपने मोबाइल से देवर रवि के नाम से फेसबुक पर आईडी बनाई थी। जिसके जरिए उसका एक साल पहले अमित कुमार से संपर्क हुआ था। कुछ दिनों के बाद दोनों ने एक-दूसरे को मोबाइल नंबर बताए। दोनों में बात शुरू हो गई। महिला ने बताया कि अमित ने उसे घटना के दिन वीडियो कॉल करके चार गोली और एक तमंचा दिखाया था। वह शादी करने और फोन पर गंदी बातें करने का दवाब बनाता था। घटना वाले दिन वह बार-बार फोन करके वीडियो कॉल पर उसके अश्लील फोटो दिखाने की जिद कर रहा था। साथ ही उससे मिलने आने और संबंध बनाने की बात कहता था। इन सबके लिए महिला ने मना किया तो अमित ने वीडियो कॉल पर तमंचा व गोली दिखाई और एक हवाई फायर किया। महिला से कहा कि अगर मिलने नहीं आओगी तो वह गोली मार लेगा। महिला ने उसे ऐसा न करने को समझाया। महिला से बात करते-करते अमित ने दूसरी गोली चला दी। फिर दोनों की बात बंद हो गई थी। अमित की मौत जानकर डर की वजह से उसने अमित को रात में फोन नहीं किया। अगले दिन फोन मिलाया तो नंबर बंद आया था।
ये भी पढ़ें - बदायूं : गंगा स्नान के दौरान डूबने से राजस्थान के किशोर की मौत