Lucknow News: बैंकॉक से आए दो यात्री गिरफ्तार, साढ़े 15 करोड़ के ड्रग्स बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने लखनऊ एयरपोर्ट बैंकॉक से आए दो यात्रियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से छिपाकर लाई गई ड्रग्स बरामद की है।

डेटा माइनिंग एजेंसियों के इनपुट पर डीआरआई की टीम 10 जून को बैंकॉक से उड़ान भरने वाली फ्लाइट आईएक्स 104 के आने से पहले ही एयरपोर्ट पहुंच गई। दो भारतीय नागरिकों को रोक कर पूछताछ की गयी। उनके चेकइन बैगेज की जांच के दौरान एल्यूमिनियम की पन्नी में लिपटे कई वैक्यूम सील पैकेट बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि पैकेट में 15.46 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक कैनबिस था। यह एक तरह की भांग होती है जिसे पानी में उगाए जाने पर नशा कई गुना बढ़ जाता है। बरामद माल की कीमत करीब साढ़े 15 करोड़ रुपये बतायी जा रही है।

यह भी पढ़ेः UP Weather News: प्रदेश में प्रचंड गर्मी का प्रकोप, भट्ठी की तरह तप रही सड़कें, 19 जिलों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट

संबंधित समाचार