Lucknow News: शिक्षामित्रों का 18वें दिन भी धरना जारी, आज करेंगे एक दिन का भोजन त्याग
10.png)
लखनऊ, अमृत विचारः टीईटी पास शिक्षामित्र शनिवार को भोजन का त्याग करेंगे। शिक्षामित्र मांगों को लेकर पिछले 18 दिनों से अनवरत शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन इको गार्डन में कर रहें है। टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों के चल रहे शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के 18वें दिन अनेकों जनपदों से आये सैकड़ो शिक्षामित्र धरने में शामिल हुए और मुख्यमंत्री से मिलने को गुहार लगायी।
प्रदेश अध्यक्ष गुड्डू सिंह ने कहा रोटी के इस संघर्ष में शांतिपूर्ण धरने के 19वें दिन शनिवार को एक दिन का भोजन त्याग करके मुख्यमंत्री से मिलने के लिए गुहार पुकार लगायी जाएगी। मुख्यमंत्री सुनो पुकार, भूखा शिक्षामित्र लगाये गुहार के तहत मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगेगे।
शिक्षामित्र शिक्षक पात्रता एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन
शिक्षामित्र शिक्षक पात्रता एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने शुक्रवार को इको गार्डन में शान्तिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया, जिसमें पूरे प्रदेश के टेंट व सीटेट पास शिक्षामित्र और नान टेट शिक्षामित्र शामिल हुए। सभी शिक्षामित्रों ने अपनी 25 वर्ष की सेवा बेसिक शिक्षा विभाग में करते हुए अपनी योग्यतानुसार पद की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से की।
प्रदेश अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की तरह उत्तर प्रदेश सरकार भी टेट सीटेट पास शिक्षामित्र को सहायक अध्यापक पद पर नियमित करें। साथ ही प्रशिक्षित शिक्षामित्र को प्रशिक्षित वेतन मान दिया या विभागीय टेट कराकर उत्तराखंड मॉडल लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार को अब हमारी समस्या का समाधान अतिशीघ्र कर देना चाहिए। 8 वर्ष होने को पर भी सरकार मात्र 10 हजार रुपये का अल्प मानदेय देकर हम लोगों के साथ अन्याय कर रहीं है। प्रदेश उपाध्यक्ष मीरा मिश्रा ने कहा कि हमें अहर्ता क्यो पूर्ण करायी गयी जबकि एक मजदूर से भी कम रुपया दिया जा रहा है। संगठन महामंत्री मुनरा देवी ने सरकार से मांग की कि नियमितीकरण करके हमारे साथ न्याय किया जाये।