UP News: आज शाम से बदल जाएगी यातायात व्यवस्था, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री 15 जून को बांटेंगे सिपाहियों को नियुक्ति पत्र
11.png)
लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश आरक्षी भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को रविवार को नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा। इसके लिए समारोह का आयोजन डिफेंस एक्सपो स्थल पर किया गया है। समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र देंगे। इसे देखते हुए कार्यक्रम स्थल, शहीद पथ और आसपास के इलाके में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इसकी जानकारी शुक्रवार शाम को डीसीपी यातायात कमलेश दीक्षित ने दी। उन्होंने बताया कि डायवर्जन व्यवस्था शनिवार शाम चार बजे लागू होकर रविवार को कार्यक्रम समाप्ति तक चलेगी। इस दौरान इमरजेंसी की स्थित में यातायात कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क करने पर विशेष इंतजाम किये जा सकेंगे।
यहां रहेगी रोक:
-अमौसी एयरपोर्ट वीआईपी मोड़ से एयरपोर्ट के अंदर रोक रहेगी।
-सेक्टर-सात-सी वृंदावन योजना रेलवे अंडर पास तिराहा (चिरैयाबाग) शहीदपथ अंडरपास से सेक्टर-9ए, मामा तिराहा, ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरीखेड़ा) चौराहा से सेक्टर-15 कार्यक्रम स्थल की तरफ रोक रहेगी।
-सेक्टर-8 वृंदावन योजना शहीद पथ अंडरपास चौराहा से सेक्टर-10, सेक्टर-15 वृंदावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ रोक रहेगी।
-सेक्टर-09 वृंदावन योजना (मामा) तिराहा नहर रोड से सेक्टर-10 वृंदावन योजना चौराहा की तरफ प्रतिबन्धित रहेगा।
-वृन्दावन सेक्टर 09 (ऐलिड अपार्टमेन्ट डिजर्व) नहर तिराहा से सेक्टर-11, सेक्टर-12, सेक्टर-15 वृंदावन योजना की तरफ प्रतिबन्धित रहेगा।
-ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरी खेड़ा) चौराहा सेक्टर-11, सेक्टर-12, सेक्टर-15 वृंदावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ रोक रहेगी।
-सेक्टर-16 (बड़ी पानी की टंकी) वृंदावन योजना चौराहे से से-15 वृंदावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ प्रतिबन्धित रहेगा।
-सेक्टर-18 वृंदावन योजना गेट/पेट्रोल पम्प तिराहा से ट्रोमा सेंटर चौराहा, सपना इनक्लेव, सेक्टर-15 कार्यक्रम स्थल की तरफ प्रतिबन्धित रहेगा।
- सेक्टर-18 वृंदावन योजना चौराहा सेक्टर-15 कार्यक्रम स्थल की तरफ रोक रहेगी।
-सेक्टर-10 उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड तिराहा से कार्यक्रम स्थल की तरफ रोक रहेगी।
-सेक्टर-11 वृंदावन योजना (बड़ी पानी की टंकी) चौराहा से सेक्टर-12 नहर पुल चौराहा, कार्यक्रम स्थल की तरफ रोक रहेगी।
- कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन्स शिव मंदिर तिराहा से ट्रांजिट हास्टल चौराहा से सेक्टर-18, सेक्टर-15 वृंदावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ रोक रहेगी।
- कालिन्दी पार्क मोड़ / तिराहा से सेक्टर-12 नहर पुल चौराहा की तरफ रोक रहेगी।
- उतरेठिया अंडरपास चौराहा से पीजीआई तिराहा की तरफ रोक रहेगी।
-बंगलाबाजार चौराहा से तेलीबाग चौराहा /उतरेठिया चौराहा की तरफ रोक रहेगी।
-तेलीबाग चौराहा से उतरेठिया चौराहा की तरफ रोक रहेगी।
-करियप्पा चौराहा से तेलीबाग /उतरेठिया अंडरपास चौराहा की तरफ रोक रहेगी।
-रायबरेली रोड की तरफ से लखनऊ की तरफ आने वाला यातायात मोहनलालगंज कस्बा से हरीकंशगढी किसानपथ अंडरपास/पीजीआई तिराहा / उतरेठिया अंडरपास चौराहा/तेलीबाग चौराहा की तरफ रोक रहेगी।
यहां से जाएं
- ये वाहन अमौसी कामर्शियल मोड़ से बांए होकर।
- ये वाहन उतरेठिया रेलवे क्रासिंग अंडर पास से दाहिने तेलीबाग होकर।
- ये वाहन उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रासिंग अंडरपास से दाहिने उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड या तेलीबाग होकर।
- ये वाहन सेक्टर-9 मामा तिराहा से चिरैयाबाग, तेलीबाग होकर।
- ये वाहन सेक्टर-9 (ऐलिड अपार्टमेन्ट डिजर्व) नहर तिराहा से चिरैयाबाग, तेलीबाग होकर।
- ये वाहन ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरी खेड़ा) चौराहा से चिरैयाबाग, तेलीबाग होकर।
- ये वाहन सेक्टर-16 (बड़ी पानी की टंकी) वृन्दावन योजना चौराहा से नहर रोड से ज्ञान सरोवर विद्यालय नहर पुल चौराहा या सेक्टर-17 से नहर पुल चौराहा होकर।
- ये वाहन सेक्टर-18 वृन्दावन योजना गेट / पेट्रोल पम्प तिराहा से पीजीआई तिराहा या उत्तरेठिया अण्डरपास होकर।
- ये वाहन सेक्टर-18 वृन्दावन योजना चौराहा से कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड या सेक्टर-19, सेक्टर-13 नहर पुल चौराहा रेलवे स्टेशन रोड, उत्तरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रासिंग अण्डरपास से वृन्दावन योजना सेक्टर-07सी तिराहा से दाहिने तेलीबाग होकर।
- ये वाहन उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रासिंग अंडरपास से वृंदावन योजना सेक्टर-7 सी तिराहा से दाहिने तेलीबाग होकर।
- ये वाहन तेलीबाग होकर।
- ये वाहन वृंदावन चौराहा से बांए पीजीआइ होकर।
- ये वाहन पीजीआइ तिराहा होकर।
- ये वाहन आंबेडकर विश्वविद्यालय अंडरपास से सीधे ओमेक्स सिटी मोड़ से बांये सीधे बिजनौर बाजार होते हुए।
- ये वाहन बंगला बाजार पुलिस चौकी तिराहा से दाहिने खजाना मार्केट चौराहा से बांए स्मृति उपवन चौराहा से बांए पासी किला चौराहा किसानपथ अंडरपास चौराहे होते हुए।
- ये वाहन बंगलाबाजार पुलिस चौकी तिराहा से बांए खजाना मार्केट चौराहा से बांए स्मृति उपवन चौराहा से बांए पासी किला चौराहा होते हुए सीधे बाबूखेड़ा तिराहा से बांए मोहनलालगंज कस्बा होते हुए।
- ये वाहन छप्पन चौराहा, कुंवर जगदीश चौराहा, जेल हाउस चौराहा, बंगलाबाजार चौराहा से दाहिने बाराबिरवा चौराहा से बांए होते हुए।
- ये वाहन मोहनलालगंज कस्बा तिराहा से बांए बाबूखेडा तिराहा से जुनाबगंज तिराहा से दाहिने कानपुर-लखनऊ रोड अथवा बाबूखेड़ा तिराहा से बिजनौर अंडरपास होते हुए।
यह भी पढ़ेः World Blood Donor Day: इन्हें है रक्तदान कर दूसरों की जान बचाने का जुनून, दूसरों को भी कर रहे प्रेरित