Farrukhabad encounter: मुठभेड़ के बाद पुलिस ने कुख्यात बदमाश को दबोचा, चार अन्य फरार

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के कपिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान घायल हुए एक कुख्यात सशस्त्र बदमाश को गिरफ्तार किया जबकि उसके अन्य चार साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। यह जानकारी शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि कंम्पिल थानाध्यक्ष विश्वनाथ आर्य, एसओजी, सर्विलांस पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र के भैसरी के समीप में कल शुक्रवार रात्रि में वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पांच सशस्त्र बदमाशों ने पुलिस पर फायर किये जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मुठभेड़ में पुलिस ने कायमगंज कोतवाली के ग्राम ममपुर निवासी सशस्त्र बदमाश रॉकी को, जिसके पैर में गोली लगकर घायल हुआ को गिरफ्तार किया। जब कि इसके चार अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये।
पुलिस ने पकड़े गए इस बदमाश के पास से 315 बोर का अवैध तमंचा कुछ जिंदा, कुछ खाली खोखे तथाकुछ नगदी बरामद की और घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए बदमाश की निशानदेही पर, फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस ने दबिशें देनी शुरू कर देंगी।