कानपुर : केस्को की दलाली में लगे लोगों को पकड़ेगी खुफिया टीम
कानपुर, अमृत विचार। शहर में लगातार बिजली देने के लिए शनिवार को सांसद रमेश अवस्थी ने केस्को एमडी के साथ समीक्षा बैठक की। केस्को मुख्यालय में सांसद ने केस्को एमडी से पूछा कि जब केंद्र व प्रदेश सरकार शहर को पर्याप्त बिजली उपलब्ध करा रही है तो कटौती क्यों? इस पर एमडी ने कहा कि भीषण गर्मी एवं अत्यधिक लोड की वजह से आपूर्ति में बाधाएं आ रही हैं, जिन्हें इसी सप्ताह दूर कर लिया जाएगा। रमेश अवस्थी ने केस्को में बढ़ते बिचौलियों पर आक्रोश जताया। केस्को एमडी को निर्देश दिए कि इन दलालों की पहचान के लिए एक खुफिया टीम गठित करें, और तत्काल जांच कराई जाए। इससे आम जनता की परेशानी को रोका जा सके।
समीक्षा बैठक में सांसद ने बिजली बिलों में आ रही गड़बड़ियों, स्मार्ट मीटर की शिकायतों, आए दिन हो रहे फॉल्टों, और सब-स्टेशनों में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर चिंता जताई। इस पर केस्को एमडी ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल गलत आ रहे हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर ठीक किया जा रहा है। स्मार्ट मीटर की गड़बड़ियों के समाधान के लिए कुछ मीटर चिन्हित किए गए हैं, जहां चेक मीटर लगाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि ओवरलोड एवं गर्मी के चलते हो रहे फॉल्टों को तुरंत ठीक करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। सब-स्टेशनों पर अधिकारियों की उपस्थिति जांचने के लिए निरीक्षण कराया जाएगा।
अधिकारी मंडल अध्यक्षों और पार्षदों से रखें समन्वय
बैठक में निर्णय लिया गया कि केस्को के सभी अधिकारी भाजपा के मंडल अध्यक्षों एवं पार्षदों के साथ समन्वय बनाकर क्षेत्र में कार्य करेंगे। सभी बिजली सब-स्टेशनों पर संबंधित अधिकारियों के मोबाइल नंबर फ्लैश किए जाएंगे, ताकि आम जनता आसानी से संपर्क कर सके। उत्तर जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने बिजली के खंभों पर बिछे तारों के जाल का मुद्दा उठाते हुए कहा कि 27 जून से भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा शुरू हो रही है, इससे पहले इन तारों को हटाया जाए। दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह ने दक्षिण क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए नए ट्रांसफार्मरों की स्थापना एवं आवश्यक स्थानों पर नए खंभे लगाने की मांग रखी।
कानपुर नगर के सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि जनता की समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता लेकर कार्य करने के निर्देश केस्को एमडी को दिए हैं। केस्को एमडी से कहा है कि बिलों की गड़बड़ियों, शिकायतों और फॉल्टों पर रोक लगाने के लिए उचित कदम उठाएं।
यह लोग समीक्षा बैठक में रहे
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया, सुरेश अवस्थी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी एवं केस्को के वरिष्ठ अधिकारी के साथ व्यापारी नेता विजय पंडित, अभिनव दीक्षित, विनीत दुबे, ओपी आर्या, गौरव पांडे, भानु प्रताप सिंह, रमा शंकर अग्रहरि, सनी जायसवाल, दीपू पासवान, दीपंकर मिश्रा, आलोक वर्मा, सुमित तिवारी, इंद्रजीत खन्ना, आलोक पांडे, दीपक शुक्ला आदि रहे।
यह भी पढ़ेः BCCI को लगा बड़ा झटका! भारत को नहीं मिलेगी WTC Final की मेजबानी, आठ साल करना होगा इंतजार
