हाथरस: डीएम के ड्राइवर के बेटी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, मां ने बहू के प्रेमी पर लगाया आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक सनसनीखेज मामला आया है। जहां जिलाधिकारी के ड्राइवर राकेश शर्मा की बेटी कल्पिता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि  कल्पिता अपनी मां के साथ स्कूटी से बाजार से लौट रही थी। तभी रास्ते में बाइक सवार हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं। गोलियां लगने से कल्पिता की मौके पर ही मौत हो गई।

कल्पिता की मां ने आरोप लगाया है कि हत्या उनकी बहू ज्योति के प्रेमी ने की है। बताया गया है कि बेटे से तलाक के बाद ज्योति करीब एक साल पहले घर छोड़कर चली गई थी। मां का कहना है कि जिस हथियार से बेटी कल्पिता को गोली मारी गई है, वह हथियार भी ज्योति ने ही घर से चुराया था। गोलीकांड की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामले की जनकारी देते हुए हाथरस के पुलिस अधीक्षक (एसपी) चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि डीएम के ड्राइवर राकेश कुमार की पत्नी और बेटी स्कूटी से आ रही थी, तभी पीछे से आए बाइक सवार लोगों ने उनको ओवरटेक करते हुए  कल्पिता पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

एसपी ने बताया कि राकेश के परिवार का अपनी बहू से विवाद था। शुरुआती जांच में उनकी बहू के करीबी द्वारा गोली मारने की बात पता चला है। मामले की जांच जारी है। इस संबंध में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा अभियुक्तों को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार