पीलीभीत: युवक ने दी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी...वजह सुनकर रह जाएंगे दंग !
पूरनपुर, अमृत विचार। पीएचसी में गर्भवती महिलाओं के रोने की आवाज से परेशान युवक ने एएनएम के साथ गाली गलौज की। पहले भी कई बार युवक स्टाफ से अभद्रता कर चुका है। प्रसव बंद न होने पर उसने अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव धर्मापुर खुर्द में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एएनएम सानू कुमारी ने बताया कि 12 जून को वह अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की जांच कर रहीं थीं। इस दौरान गांव का पंकज दीक्षित पुत्र राम बहादुर आया। उसने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं आरोपी पंकज ने कहा कि अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के प्रसव के दौरान रोने की आवाज से उसे नींद नहीं आती, जिससे वह परेशान है।
उसने प्रसव कार्य बंद करने की बात कही और प्रसव बंद न होने पर उसने अस्पताल को बम से उड़़ाने की धमकी दी। उसने अस्पताल में मौजूद गर्भवती महिलाओं से भी अभद्रता की। एएनएम का आरोप है पहले भी पंकज अस्पताल में कपड़े धोने का ब्रश और पत्थर फेंक चुका है। आरोपी के अभद्रता करने से सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। जान माल का खतरा बताते हुए एएनएम ने एमओआईसी और कोतवाली पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी पंकज दीक्षित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
