प्रयागराज : एसटीएफ को बड़ी सफलता, 2.31 कुंतल गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Good work by STF : उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को 2.31 कुंतल गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की कीमत लगभग 85 लाख रुपए बताई जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान जयप्रकाश पासवान (बिहार के दरभंगा निवासी) और राहुल कुमार (बिजनौर, यूपी निवासी) के रूप में हुई है। दोनों अभियुक्तों के कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त आयसर डीसीएम, मोबाइल फोन और नगद रुपए भी बरामद हुए हैं। एसटीएफ ने झांसी से कानपुर हाईवे एनएच-27 मोठ बाईपास केसर वाटिका के समीप सुबह 11:50 बजे गिरफ्तार किया। सीओ एसटीएफ शैलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ यूनिट प्रयागराज ने गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

तस्करी का तरीका

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे रायपुर छत्तीसगढ़ से डीसीएम में अवैध गांजा भरकर झांसी के रास्ते बिजनौर ले जा रहे थे। वे मछली के दाने की बोरियों के बीच में अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करते थे। गैंग के सदस्य बिजनौर और आस-पास के जिलों में ऊंचे दामों पर गांजे की सप्लाई करते थे। गैंग का सक्रिय सदस्य युसुफ अंसारी बरेली जिले का रहने वाला है, जबकि गैंग का सरगना पवन पांडेय प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है। गैंग के सरगना पवन पांडेय ने ही रायपुर छत्तीसगढ़ से डीसीएम में गांजा लोड कराया था।

अवैध गांजे की सप्लाई में मुनाफा

अवैध गांजे की सप्लाई में जो मुनाफा होता था, वह आपस में सभी लोग बांट लेते थे। गांजे की खेप समय से पहुंचाने के एवज में गिरफ्तार अभियुक्तों को 15-15 हजार अलग से मिलता था। फिलहाल एसटीएफ ने झांसी के मोठ थाने में अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज कर दी है। झांसी की मोठ थाना पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें:- सांसद चंद्रशेखर आजाद पर शोषण का आरोप लगाने वाली कौन है स्विट्जरलैंड की ये पीएचडी स्कॉलर!

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज