शाहजहांपुर: डीडी कृषि, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी और एआरटीओ का तबादला

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शासन ने जिले में तीन साल से ज्यादा समय पूरा कर चुके तीन अधिकारियों का तबादला गैर जनपद कर दिया है। जिले में लगभग साढ़े साल पहले आए डीडी कृषि धीरेंद्र सिंह का तबादला जिला बाराबंकी हो गया है। उनके स्थान पर आगरा में तैनात डीडी कृषि पुरुषोत्तम कुमार मिश्रा को शाहजहांपुर का नया उपनिदेशक कृषि बनाकर भेजा गया है।

पुरुषोत्तम कुमार मंगलवार को चार्ज संभालेंगे। इसी तरह जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी वरुण सिंह का तबादला अंबेडकर नगर किया गया है। उन्हें भी जिले में 3 साल से ज्यादा समय हो चुका था। प्रसून राय जिले के नए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी होंगे। वह अब तक फतेहपुर में तैनात थे। शासन ने अब उन्हें शाहजहांपुर के जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी की जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा एआरटीओ प्रवर्तन शांति भूषण पांडे का तबादला लखीमपुर खीरी हो गया है। 

वह भी लगभग 3 साल से जिले में तैनात थे। पिछले लगभग एक महीने से शांति भूषण कामकाज पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे थे। इसके बाद से माना जा रहा था कि अब उनका ट्रांसफर होने वाला है। शनिवार रात शासन से जारी लिस्ट में उनका ट्रांसफर लखीमपुर खीरी कर दिया गया। जिले में तीनों अधिकारियों का कार्यकाल संतोषजनक रहा। 

छिटपुट घटनाओं को छोड़कर किसी के कार्यकाल से कोई बड़ा विवाद नहीं जुड़ा। डीडी कृषि ने किसानों के हित में कई कार्य किए जबकि पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अपने पद के अलावा भी कई तरह की जांच आदि में शामिल रहे। दिव्यांगजन विभाग का प्रभार भी उनके पास रहा। एआरटीओ शांति भूषण का कार्यकाल भी संतोषजनक रहा।

संबंधित समाचार