कानपुर में कांग्रेस का संविधान बचाओ सम्मेलन : निजी अस्पतालों के दलाल सरकारी हॉस्पिटल चला रहे

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार : कानपुर महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह फेल हो चुकी हैं। निजी हॉस्पिटलों के कुछ दलाल सरकारी अस्पतालों को अपने हिसाब से चला रहे हैं, जिससे गरीबों तक चिकित्सा नहीं पहुंच पा रही है।

भाजपा पर आरोप

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबड़ी ने कहा कि भाजपा सरकार दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यकों के अधिकारों को छीनना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार संविधान की परिभाषा बदलना चाहती है और जातिगत जनगणना की मांग को राहुल गांधी के दबाव में आकर मानना पड़ा।

कांग्रेस की मांग

बृजलाल खाबड़ी ने कहा कि कांग्रेस शिक्षण संस्थाओं में आरक्षण की मांग कर रही है, जिसे भाजपा सरकार खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर ही दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज का उत्थान हो सकता है।

कार्यक्रम में मौजूद रहे

कार्यक्रम में पूर्व विधायक सोहेल अंसारी, पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा, आलोक मिश्रा, पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी, हरप्रकाश अग्निहोत्री, नरेश त्रिपाठी, कनिष्क पांडे, रितेश यादव, संजय दीक्षित, नदीम सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

महानगर अध्यक्ष का बयान

महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि छावनी में इस बार हर बूथ पर सक्रिय कार्यकर्ताओं को जोड़कर छावनी को दोबारा मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर ही सही मायने में दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज का उत्थान हो सकता है।

यह भी पढ़ें-नगीना सांसद चंद्रशेखर पर लगे आरोपों पर बृजभूषण शरण सिंह का बयान, एफआईआर की मांग

संबंधित समाचार