लखनऊ: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का फंदे से लटकता मिला शव, ससुरालवालों ने पेट्रोल डालकर फूंकी चिता
मलिहाबाद/लखनऊ, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के हाफिजखेड़ा गांव में रविवार शाम को आम के बाग में विवाहिता का शव संदिग्ध हालात में फंदे से लटकता मिला। ससुरालवालों ने पुलिस को बिना सूचना दिए बाग में पेट्रोल डालकर चिता में आग लगा दी। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने पुलिस को सूचना दी। मायके वाले ने दहेज हत्या की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
इंस्पेक्टर सुरेश सिंह भाटी ने बताया कि मीठेनगर गांव निवासी अभिषेक मौर्या ने बहन कामिनी मौर्या (28) की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व हाफिजखेड़ा गांव निवासी अशोक मौर्या से की थी। उनकी एक चार साल की बेटी यशवी है।
अशोक ठेकेदारी पर मजदूरी करता है। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालवाले कामिनी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। कई बार बहन ने मायकेवालों को आपबीती बताई थी। आरोप है कि रविवार शाम को ससुराल वालों ने कामिनी की हत्या कर शव आम के पेड़ पर फंदे से लटका दिया। फिर बिना किसी को सूचना दिए चुपचाप बाग में अंतिम संस्कार करा दिया।
भाई ने बताया कि ग्रामीणों के माध्यम से उन्हें बहन की मौत के बारे में जानकारी हुई जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें बाग में ही बहन की सुलगती हुई चिता मिली। इंस्पेक्टर का कहना है कि मृतका के ससुराल पक्ष के लोग घर से भाग गए हैं। मामले की जांच कर रही है। जांच में मिले तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री मोदी ने साइप्रस में व्यापार जगत के लोगों के साथ की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
