Daund-Pune DEMU ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, पुलिस हिरासत में एक यात्री

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले में सोमवार सुबह दौंड-पुणे डीईएमयू (डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन में एक यात्री द्वारा कूड़ेदान में कथित तौर पर जलती बीड़ी फेंके जाने से इस ट्रेन के शौचालय में आग लग गई। जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। दौंड में रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब आठ बजे पुणे जिले के यवत के पास हुई।

रेलवे पुलिस ने बताया कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि घटना के सिलसिले में मध्यप्रदेश के निवासी 55 वर्षीय एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है हिरासत में लिया गया व्यक्ति मानसिक तौर पर अस्थिर है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार घटना के कारण ट्रेन करीब 20 मिनट तक यवत स्टेशन पर खड़ी रही। 

2025 (29)

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दौंड-पुणे डीईएमयू ट्रेन में एक यात्री ने ‘बीड़ी’ पीने के बाद उसे कथित तौर पर ट्रेन के शौचालय के पास कूड़ेदान में फेंक दिया जिससे आग लग गई। अधिकारी ने बताया, ‘‘घटना सुबह करीब आठ बजे हुई। डिब्बे में कागज और अन्य कचरा था, जिसने आग पकड़ ली और इसके बाद शौचालय से धुआं निकलने लगा। यह देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।’’ उन्होंने बताया कि उस डिब्बे में बहुत कम यात्री सवार थे। अधिकारी ने बताया कि आग को जल्दी बुझा दिया गया और इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

यह भी पढ़ेः इजराइल और ईरान में फंसे हजारों भारतीय! बमबारी के बीच बंकरों से लगा रहे मदद की गुहार 

संबंधित समाचार