प्रदेश में आज से होगी प्री-मानसून बारिश, कल से जमकर बरसेंगे मेघ, इन जिलों में अलर्ट जारी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश में मानसून का आगमन शुरू हो चुका है। सोमवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई, जिससे तापमान में कमी देखी गई। पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के 75 प्रतिशत जिलों में बारिश दर्ज की गई। हीट वेव जैसी स्थिति कहीं नहीं दिखी। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी मौसम ऐसा ही रहेगा, जबकि बुधवार से कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
 
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार शाम 5 बजे तक बरेली में सर्वाधिक 149.4 मिमी बारिश दर्ज हुई, जबकि सहारनपुर में 120 मिमी बारिश हुई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि तराई क्षेत्र में सोमवार को अच्छी बारिश हुई। पूर्वांचल में भी ठीक-ठाक बारिश देखी गई। इस बारिश ने पूरे प्रदेश का मौसम बदल दिया और लू जैसी स्थिति किसी भी जिले में नहीं रही। लगभग सभी जगहों पर तापमान सामान्य से नीचे आ गया।
 
प्रदेश में तापमान में औसतन 2-4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जो अगले तीन-चार दिनों में 3-7 डिग्री तक हो सकती है। पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं, और यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहेगा। कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है। मौसम विभाग ने 18 और 19 जून को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
 
आज इन स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना

सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और आसपास के क्षेत्रों में।
 

संबंधित समाचार