Bareilly: टूटा रिकॉर्ड...12 साल बाद जून में एक दिन में 147 मिमी बारिश

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। प्री-मानसून में ही बरेली में सोमवार को रिकॉर्ड बारिश हुई। जून में 12 साल बाद एक दिन में 147 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो 1908 से अब तक जून में एक दिन में सबसे अधिक बारिश में 16 जून की बारिश चौथे नंबर पर पहुंच गई। वहीं आधे घंटे से अधिक समय तक लगातार तेज बिजली चमकने और मेघ गर्जन से लोग डर गए। शहर के लोग बोले ऐसा पहले कभी नहीं देखा। वहीं मौसम विभाग ने 18 जून से मानसून की शुरुआत होने का अनुमान जताया है।मंगलवार को भी प्री मानसून की वजह से बारिश होगी।

सोमवार तड़के तीन बजे तेज हवा, मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हुई। करीब दो घंटे तक लगातार बारिश हुई। सुबह करीब 11 बजे मौसम खुल गया। मौसम खुलने के बाद धूप में तेजी से लोगों को अधिक गर्मी का अहसास हुआ। जिले में अधिकतम तापमान सामान्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस कम 32.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस कम 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सबसे अधिक बरेली शहर में करीब 147 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा आंवला में 90 मिमी, बहेड़ी व नवाबगंज में 6 0 मिमी और मीरगंज में 50 मिमी बारिश हुई। वहीं प्रदेश की बात करें तो बरेली के बाद सहारनपुर में 120 मिमी, बिजनौर में 90 मिमी, गोंडा में 80 मिमी, खीरी में 70 मिमी, महाराजगंज, बस्ती, सहारनपुर, हाथरस में 60 मिमी और पीलीभीत, कासगंज में 50 मिमी बारिश हुई।

आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 18 जून से मानसून की शुरुआत होगी। इसके चलते प्री मानसून बारिश से मौसम सुहाना रहा। सोमवार को करीब 147 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। उन्होंने बताया कि बरेली में पिछले बरसों में मई में औसतन 46 मिमी और जून में 72 मिमी बारिश दर्ज की जा रही थी, जबकि इस साल जून में अब तक करीब 160 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। आगामी सात दिनों तक बारिश का अनुमान है। मंगलवार को बिजली चमकने के साथ ही बारिश की आंशका जताई गई है।

बरेली में जून में सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड

20 जून 1908-218.4 मिमी
26 जून 2013-193.7 मिमी
20 जून 1975-161.9 मिमी
16 जून 2025-147.4 मिमी
19 जून 2004-133.4 मिमी
27 जून 1955-122.4 मिमी
30 जून 2015-117.6 मिमी
25 जून 2003-111.5 मिमी
14 जून 1993-109.0 मिमी
16 जून 1998-98.4 मिमी

संबंधित समाचार