पीलीभीत: शराबी पति की पिटाई से घायल महिला की मौत...जांच में जुटी पुलिस
बरखेड़ा, अमृत विचार। पति की पिटाई से घायल एक महिला की इलाज के लिए बरेली ले जाते वक्त मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। आरोपी पति पुलिस की हिरासत में है। पुलिस छानबीन कर रही है।
घटना बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव पचपेड़ा पुखा की है। गांव के ही मेवाराम ने सोमवार शाम बताया था कि उनके पिता ओमप्रकाश विकासखंड बरखेड़ा के गांव उदरहा में सफाई कर्मचारी हैं। आरोप था कि पिता शाम नशे में घर आए और मां शकुंतला देवी से विवाद करने लगे। विवाद बढ़ने पर पिता ने मां शकुंतला देवी की पिटाई कर दी। उसने यूपी 112 पर कॉल की। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल महिला को सीएचसी बरखेड़ा लाया गया और वहां से पीलीभीत रेफर कर दिया गया।
बताते है कि हालत गंभीर होने पर पीलीभीत से रेफर किए जाने के बाद परिजन महिला को बरेली ले गए। वहां एक निजी अस्पताल पहुंचे तो मृत घोषित कर दिया गया। परिजन शव लेकर घर आ गए। इधर, महिला की मौत की जानकारी मिलते ही बरखेड़ा पुलिस ने आनन फानन में आरोपी पति को हिरासत में ले लिया। मंगलवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार बिश्नोई ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की जांच चल रही है।
