रामपुर की ये दुल्हन तो सोनम से भी खतरनाक, शादी से पहले आशिक से करा दिया दूल्हे का कत्ल!
भाई बोला-निहाल की होने वाली दुल्हन गुलफशां ने ही कराई मेरे भाई की हत्या
रामपुर, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश का जिला रामपुर निहाल हत्याकांड से थर्रा गया। 15 जून को निहाल की शादी थी। बरात से एक दिन पहले उनकी मंगेतर गुलफशां के आशिक सद्दाम ने निहाल का कत्ल कर दिया। इस हत्याकांड से दोनों घरों में कोहराम मचा है। इस खौफनाक घटना से हर एक शख्स हैरान है। मृतक निहाल के भाई का आरोप है कि गुलफशां ने मेरे भाई निहाल की हत्या कराई है। गुलफशां समेत चार आरोपियों के खिलाफ निहाल की हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया।
.png)
निहाल मर्डर केस, मध्यप्रदेश के इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड का रुख ले रहा है। राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी शादी के बाद हनीमून ट्रिप पर मेघायल गए थे। जहां सोनम ने अपने आशिक के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या करा दी। पुलिस की जांच में परत दर परत उधड़ती गई और सोनम रघुवंशी समेत सभी हत्यारोपी पकड़े गए।
.png)
रामपुर में मृतक निहाल के भाई नायाब ने सीधे तौर पर गुलफशां को अपने भाई का कातिल ठहराया है। और वह उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
.png)
घटनाक्रम रामपुर के गंज थाना क्षेत्र का है। मुहल्ला गूजर टोलाके फकीरों वाला फाटक के रहने वाले मुशर्रत अली के बेटे 25 वर्षीय निहाल की शादी भोट थाना क्ष्ज्ञेत्र के धनुपुा गांव के रहने वाले आशिक अली की बेटी गुलफशां के साथ तय हुई थी। छह महीने पहले ये रिश्ता हुआ और 15 जून को दोनों की शादी होनी थी।
.png)
दोनों घरों में बरात की तैयारियां चल रही थीं। 14 जून को निहाल के पास एक फोन पहुंचा। इसके बाद दो युवक उनके घर गए। जिन्होंने खुद को दुल्हन का चचेरा भाई बताते हुए कुछ खरीददारी के लिए चलने को कहा। निहाल उनके साथ बाइक पर चले गए। उसके बाद से उनकी कोई खबर नहीं मिली।
.png)
काफी तलाशने के बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की। बाद में अजीमनगर क्षेत्र के तरनपुरा शुमाली गांव के पास निहाल की लाश मिली।
.png)
पुलिस ने जांच शुरू की और एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरा केस खुल गया। आरोपी की निशानदेही पर ही शव बरामद हुआ। इस मामले में मृतक निहाल के भाई नायब ने भाई की मंगेतर गुलफशां, उसके गांव के ही सद्दाम, फरमान और अनीस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
.png)
नायाब का आरोप है कि गुलफशं ने प्रेमी सद्दाम के साथ मिलकर मेरे भाई की हत्या कराई है। उधर, पुलिस ने सद्दाम और फरमान को गिरफ्तार कर लिया। फरमान जेल जा चुका है और मुठभेड़ में सद्दाम के पैर में गोली लगी है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी है।
निहाल, जिनकी बारात जानी थी-हत्या के बाद उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। पूरे गांव में मातम छाया है। हर उनकी मंगेतर गुलफशां की करतूत से आह्त है।
.png)
सनद रहे कि इससे पहले यूपी के मेरठ में मुस्कान ने अपने आशिक साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत के टुकड़े-टुकड़े करके, ड्रम में भर दिया था। बाद में दोनों पकड़े गए।
.png)
यूपी और देश के अलग-अलग हिस्सों से इस तरह की खौफनाक घटनाओं ने समाज को हैरान कर दिया है। रिश्तों की डोर खून से सनती जा रही है और एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही हैं।
यह भी पढ़ेः लो फिर हो जाओ तैयार! UP में 30% तक बिजली दरें बढ़ाने का प्लान, जानें हर यूनिट कितने का लगेगा झटका
