बस्ती : परी हत्याकांड मामले में थानेदार सहित 3 पुलिसकर्मी निलंबित, भूमि विवाद का था मामला
बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र में परी हत्याकांड के मामले मे पैकोलिया थानेदार सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि पैकोलिया थाना क्षेत्र मे जीतीपुर गांव मे भूमि विवाद को लेकर रविवार को परी श्रीवास्तव की हत्या कर दी गयी थी। इस मामले मे पीडि़त की तहरीर पर 11 व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमे सात की गिरफ्तारी की जा चुकी है तथा शेष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है।
थानेदार, उपनिरीक्षक और आरक्षी तत्काल प्रभाव से निलंबित
घटना के बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) संजीव त्यागी के हस्तक्षेप के बाद पैकोलिया थाने दार धर्मेन्द्र यादव, उपनिरीक्षक रमेश कुमार तथा आरक्षी देवनाथ यादव को पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा सोमवार की देर शाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस घटना मे पीड़ित पक्ष के घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय मे चल रहा है जहां पर पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) संजीव त्यागी द्वारा घायलों का हाल जाना गया और दोषियों पर कार्यवाही के लिए पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया गया है।
ये भी पढ़े : बस्ती में रफ्तार का कहर: वाहन की टक्कर से दो की मौत, एक गम्भीर
