जानें NTA कब जारी करेगा CUET UG 2025 परीक्षा की आंसर-की, अभी से नोट कर लें जरूरी बातें
लखनऊ, अमृत विचारः CUET UG 2025 की परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवार अब बस आंसर-की के आने का इंतजार कर रहे हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी की NTA जल्द ही प्रोविजनल आंसर-की जारी करेगी। इसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर देख सकेंगे। हालांकि, प्रोविजनल आंसर-की की रिलीज डेट की अभी तक आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
जानकारी के लिए बता दें कि आंसर-की जारी होने पर उम्मीदवारों को इसे चेक करने के लिए अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल्स का उपयोग करना होगा। आंसर-की के साथ NTA उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट भी जारी करेगा।
आंसर-की कैसे चेक करें
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए आंसर-की चेक कर सकेंगे:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर संबंधित आंसर-की लिंक पर क्लिक करें।
- मांगे गए क्रेडेंशियल्स दर्ज करें।
- इसके बाद प्रोविजनल आंसर-की स्क्रीन पर खुल जाएगी।
- आंसर-की चेक करें और डाउनलोड करें।
- अंत में इसका प्रिंटआउट ले लें।
आपत्ति विंडो
NTA आंसर-की जारी करने के साथ ही आपत्ति विंडो भी खोलेगा। असंतुष्ट उम्मीदवार निर्धारित समय में आंसर-की को चुनौती दे सकेंगे। इसके लिए प्रत्येक प्रश्न के लिए ₹200 की गैर-वापसी योग्य फीस देनी होगी। आपत्ति विंडो बंद होने के बाद, विषय विशेषज्ञ आपत्तियों की समीक्षा करेंगे। वैध आपत्तियों को अंतिम आंसर-की तैयार करते समय ध्यान में रखा जाएगा। NTA अंतिम आंसर-की के आधार पर CUET UG परिणाम घोषित करेगा।
उम्मीदवारों को सलाह है कि वे सभी नवीनतम अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय नजर रखें।
