Bareilly: समर सीजन में सावधान ! ट्रेनों में वेंडर बनकर घूम रहे चोर...जंक्शन जीआरपी ने दो पकड़े

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। समर सीजन में ट्रेनों में भीड़ बढ़ने के साथ चोर उचक्कों के गैंग भी सक्रिय हैं। लिहाजा इन पर लगाम कसने के लिए जीआरपी की टीमें बदमाशों की धरपकड़ में लगी हैं। जीआरपी बरेली जंक्शन की टीम ने दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो ट्रेनों में पान मसाला बेचने के बहाने चढ़ते और फिर सफर करने वाले यात्रियों का कीमती सामान पलक झपकते ही गायब कर देते थे। पूर्व में भी दोनों चोरों पर आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।

जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक से मंगलवार को कमलेश और छोटेलाल नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। दोनों युवक ग्राम पिपरिया थाना गजरौला कलां जिला पीलीभीत के रहने वाले हैं। इनके पास से 26 हजार से ज्यादा की नकदी एक सोने की अंगूठी, एक सोने का लॉकेट, दो कान की बाली सोने की बरामद की गईं। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक परवेज अली खान ने बताया कि पकड़े गए दोनों चोर ट्रेनों के अंदर पान मसाला, सिगरेट बेचने के बहाने से चढ़ते थे।

मौका मिलते ही यात्रियों को निशाना बनाकर उनका कीमती सामान, नकदी, मोबाइल पर्स पार कर देते थे। उन्होंने बताया कि दोनों चोरों पर पीलीभीत और जीआरपी बरेली जंक्शन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।

संबंधित समाचार