अमेठी: पूर्व राज्यमंत्री के भतीजे समेत 3 को पुलिस ने भेजा जेल, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

तिलोई/अमेठी। थाना मोहनगंज पुलिस ने जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश पासी के भतीजे रवि कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी पुरे लंगड़ा मजरे पाकरगांव समेत 3 लोगों को जेल भेजा है। पुलिस ने 13 जून को विधायक के भतीजे और उनके दो दोस्तों को गांव निवासी बाबादीन व बहराइच निवासी रामबचन पर एक पीड़िता की तहरीर पर उसकी 16 वर्षीय बेटी को बीते 8 जून की रात बहला फुसलाकर घर से उठा ले जाने व 80 हजार रुपए ठगी के संगीन आरोपों में केस दर्ज किया था। 

किशोरी परिजनों को 9 जून को रायबरेली के बस स्टाप मिली थी। आरोपी सत्ता पक्ष के विधायक के घर का होने के कारण कार्यवाही के किशोरी और उसकी मां न्याय के लिए थाने से लेकर जिला तक चक्कर काटती रही। कार्यवाही न करने के लिए पीड़िता पर लगातार दबाव बनाया जाता रहा और 5 दिनों बाद मोहनगंज पुलिस ने मामले में विधायक के भतीजे व उनके दोस्तों के खिलाफ के केस दर्ज किया। 

पुलिस ने तीनों आरोपी को शारदा सहायक खंड 28 नहर पर सांगीपुर मोड़ से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने आरोपियों को जेल भेजने की पुष्टि करते हुए बताएं कि अन्य पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। किशोरी के मजिस्ट्रेट बयान और चिकित्सीय रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही आरोपियों पर होगी।

संबंधित समाचार