रायबरेली : टैंकर ने बाइक सवार दो युवको को रौंदा, मौत
रायबरेली, अमृत विचार। भदोखर थाना क्षेत्र के लखनऊ - प्रयागराज मार्ग पर टैंकर की टक्कर से बाइक सवार दो युवको की मौत हो गई। मंगलवार देर रात नीरज (23) पुत्र रामकुमार, नीलेश (19) पुत्र देशराज निवासी जहांनपुर कोडर किसी काम से शहर जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि उनके मुंशीगंज बाईपास स्थित ओवर ब्रिज पर पहुचते ही पीछे से आ रहे अनियंत्रित तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक पर सवार दोनो युवको को रौंद दिया और वहां से भाग निकला । दोनो युवको की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल से गुजर रहे राहगीरों ने टैंकर की रफ्तार देखकर दहशत में आ गए।
घटना की जानकारी होते ही आसपास व गांव के लोगो का भारी जमावड़ा लग गया। दोनों युवकों के क्षत विक्षत शव को देखते ही परिजनो मे चीखपुकार मच गई। दोनो शव को देख घटनास्थल पर मौजूद सभी लोगो की आंखें नम हो गई। घटना को अंजाम देकर भाग रहे टैंकर को पुलिस ने थोड़ी दूरी पर दबोच लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी अनुज कुमार ने बताया की टैंकर को कब्जे मे ले लिया गया है। तहरीर प्राप्त हुई हैं। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: यूपी: प्रेमिका के शव के साथ सात फेरे, मांग में सिंदूर भरकर विवाह करने वाले प्रेमी का सामने आया सच
