Agra: शाहदरा फ्लाई ओवर पर हुआ भीषण सड़क हादसा, आम ले जा रही गाड़ी पलटी, चार की मौत, एक की हालत गंभीर
आगराः आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में शाहदरा फ्लाईओवर पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। लखनऊ मंडी से आम लेकर आ रही एक मैक्स गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई। चालक गाड़ी को संभाल नहीं पाया।
हादसे में सड़क किनारे सुबह की सैर कर रहे तीन लोग गाड़ी के नीचे दब गए, जबकि चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया, लेकिन तब तक चार लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। गाड़ी का परिचालक (क्लीनर) गंभीर रूप से घायल है और सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तेज रफ्तार बनी हादसे का कारण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मैक्स गाड़ी की रफ्तार बहुत तेज थी। डिवाइडर से टकराने के बाद गाड़ी इतनी तेजी से पलटी कि सड़क किनारे बैठे लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला।
हादसे में शाहदरा निवासी 65 वर्षीय राजेश पुत्र लाखन सिंह, 60 वर्षीय रामेश्वर पुत्र बुद्धराम, 63 वर्षीय हरीबाबू पुत्र स्व. धुरीलाल और गाड़ी के चालक कृष्णा की मौत हो गई। गाड़ी का क्लीनर गंभीर रूप से घायल है और उसे एसएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही एसीपी हेमंत कुमार मौके पर पहुंचे। आक्रोशित भीड़ ने जाम लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया।
