मुरादाबाद : बुखार, उल्टी और दस्त के मरीजों की हर रोज बढ़ रही संख्या
जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचे 1900 से अधिक मरीज
मुरादाबाद, अमृत विचार। गर्मी के कारण बुखार, उल्टी-दस्त और पेट में दर्द के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में मंगलवार को उपचार के लिए 1900 से अधिक मरीज पहुंचे। ज्यादातर मरीज इन्हीं समस्याओं से पीड़ित थे। गंभीर मरीजों को भर्ती किया गया।
गर्मी में सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और बुजुर्गों के साथ होती है। कारण, उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. वीर सिंह ने बताया कि डिहाइड्रेशन की वजह से हाथ-पैर में ऐंठन व दर्द की परेशानी है। यह स्थिति पिछले की एक सप्ताह से बनी है। लोग उल्टी व दस्त और पानी की कमी के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि घर से खाली की पेट न निकलें। सीधे धूप के संपर्क में आने से बचें। अधिक तली-भुनी चीजों का प्रयोग न करें। शरीर में की पानी की कमी नहीं होने पाए। थोड़ी-थोड़ी देर में तरल पदार्थ जरूर लेते रहें।
इन बातों का रखें ख्याल
खुले और गंदगी में बिकने वाली खाने-पीने की सामग्री से बचें। घर से नाश्ता-भोजन करके निकलें, सिर ढककर चलें, चश्मा लगाएं। जरूरी न हो तो 12-4 बजे के बीच घर से बाहर नहीं निकलें। भोजन में दाल, हरी सब्जी, रोटी, दही का उपयोग करें व नीबू पानी, शिकंजी, छाछ, लस्सी, शरबत, नारियल पानी पिएं।
ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : तांत्रिक का हत्यारोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
